India China Faceoff: भारत और चीन की सेना के बीच सीमा पर हिंसक झड़प के बाद मामला बढ़ता ही जा रहा है।  चीन की तरफ से दावा किया गया है कि भारतीय सैनिकों ने गलवान घाटी में फिर LAC पार की। चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने ‘पीपल्स लिबरेशन आर्मी’ वेस्टर्न थिएटर कमांड के प्रवक्ता के हवाले कहा कि ‘भारतीय सैनिकों ने फिर से गलवान घाटी क्षेत्र में LAC पार की और जानबूझकर भड़काऊ कार्रवाई की जिसके बाद हिंसक माहौल में यह झड़प हुई और सैनिकों की जान गई।

इसके अलावा खबर यह भी है कि भारत के कुछ सैन्य अधिकारी और सैनिक लापता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन लोगों को चीनी आर्मी ने बंधक बना लिया है। सूत्रों के मुताबिक चीनी सेना इन जवानों को एक पहाड़ी से नीचे फेंकने की धमकी दे रही है।

विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि भारत की नीति स्पष्ट है और भारत अपनी सभी गतिविधियां एलएससी के अंदर ही करता है। भारत की एलएसी के बाहर संक्रियता नहीं है। 15  जून की रात भारत और चीन के बीच सीमा पर हिंसक झड़प हुई जिससे दोनों ही देशों को नुकसान पहुंचा है। यह झड़प चीन की तरफ से उकसावे के बाद शुरू हुई। दोनों देशों को हाई लेवल की सहमति की बातों का ध्यान रखना चाहिए

बता दें कि लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ ”हिंसक टकराव” के दौरान भारतीय सेना का एक अधिकारी और समेत तीन जवान शहीद हो गए। सेना ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत और चीन की सेना के वरिष्ठ अधिकारी लद्दाख में तनाव कम करने के लिये बैठक कर रहे हैं।

सेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ”गलवान घाटी में तनाव कम करने की प्रक्रिया के दौरान सोमवार रात हिंसक टकराव हो गया। इस दौरान भारतीय सेना का एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए।” गौरतलब है कि बीते पांच हफ्तों से गलवान घाटी में बड़ी संख्या में भारतीय और चीनी सैनिक आमने-सामने खड़े थे। यह घटना भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे के उस बयान के कुछ दिन बाद हुई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के सैनिक गलवान घाटी से पीछे हट रहे हैं।