India-China News: लद्दाख में सैन्य तनाव कम करने के बाद भारत और चीन लगातार अपने द्विपक्षीय रिश्तों को सुधारने के उद्देश्य से लगातार बातचीत कर रहे हैं, जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आया है, क्योंकि भारत और चीन ने 2020 से रुकी हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा एक बार फिर शुरू करने का फैसला किया है। इस फैसले को श्रद्धालुओं के लिहाज से एक गुड न्यूज माना जा रहा है।
दरअसल, भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच अहम बैठक हुई थी। इस बैठक में दोनों ही देशों के बीच डायरेक्ट फ्लाइट्स सर्विस को एक बार फिर बहाल करने पर सहमति बन गई है। भारतीय विदेश मंत्रायल ने इस मामले में बयान जारी कर दोनों देशों के बीच हुए फैसलों की जानकारी दी है।
सिर्फ ‘Trump Tariff’ ही नहीं, इन तीन कारणों से चीन की अर्थव्यवस्था को हो रहा नुकसान
गर्मियों में फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा
भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने 2025 की गर्मियों में कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। मौजूदा समझौतों के अनुसार इसके तौर-तरीकों पर चर्चा करेगा। वे हाइड्रोलॉजिकल डेटा के प्रावधान को फिर से शुरू करने और सीमा पार की नदियों से संबंधित अन्य सहयोग पर चर्चा करने के लिए भारत-चीन विशेषज्ञ स्तरीय की बैठक जल्द आयोजित करने पर भी सहमत हो गए हैं।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि जैसा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति शी चिनपिंग के बीच अक्टूबर में कज़ान में हुई बैठक में सहमति बनी थी, दोनों पक्षों ने भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति की व्यापक समीक्षा की और संबंधों को स्थिर और बहाल करने के लिए कुछ जन-केंद्रित कदम उठाने पर सहमति व्यक्त की। इसमें कहा कि इस संदर्भ में दोनों पक्षों ने 2025 की गर्मियों में कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर शुरू करने का फैसला किया।
थिंक टैंक के बीच संपर्क को भी बढ़ावा
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने सीमा पार नदियों से संबंधित आंकड़ों और अन्य सहयोग का प्रावधान पुनः शुरू करने को लेकर चर्चा के लिए भारत-चीन विशेषज्ञ स्तरीय तंत्र की बैठक पर भी सहमति व्यक्त की है। इसमें कहा गया है कि दोनों पक्ष मीडिया और ‘थिंक टैंक’ के बीच संपर्क सहित लोगों के बीच आदान-प्रदान को और बढ़ावा देने तथा सुविधाजनक बनाने के लिए उचित कदम उठाने पर सहमत हुए।
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वे दोनों देशों के बीच सीधी हवाई सेवाएं फिर शुरू करने के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमत हुए। दोनों पक्षों के संबंधित तकनीकी अधिकारी जल्द ही इस उद्देश्य के लिए एक अद्यतन रूपरेखा पर बातचीत करेंगे। कैलाश मानसरोवर की अन्य खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।