India-Turkey Relations: पाकिस्तान को समर्थन देना तुर्की को काफी महंगा पड़ रहा है। भारत के लोग तुर्की के प्रोडक्ट्स से लेकर यात्रा तक को बायकॉट कर रहे हैं। इतना ही नहीं अब तो भारतीय विमानन सुरक्षा ब्यूरो ने नेशनल सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग फर्म सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज की भारतीय एयरपोर्ट पर सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी है।

पिछले हफ्ते भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के दौरान अंकारा ने इस्लामाबाद को खुलेतौर पर समर्थन दिया था। तुर्की ने सपोर्ट तो किया ही था साथ ही पाकिस्तान की तरफ से तुर्की के ड्रोन भी दागे गए। इसके बाद भारत में तुर्की के लिए नापसंदगी बढ़ गई। कुछ लोगों ने सेलेबी पर भी सवाल खड़े किए हैं, क्योंकि यह कंपनी कई इंडियन एयरपोर्ट पर काम करती है।

बीसीएएस के आदेश में क्या कहा गया?

गुरुवार को जारी बीसीएएस के आदेश में कहा गया है, ‘बीसीएएस के डायरेक्टर की तरफ से दी गई शक्ति का इस्तेमाल करते हुए सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मामले में सिक्योरिटी क्लियरेंस नेशनल सिक्योरिटी के हित में तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है। यह बीसीएएस के डायरेक्टर की मंजूरी से जारी किया गया है।’ इस फैसले से सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया के ज्यादातर ऑपरेशन पर असर पड़ेगा।

मार्बल, एप्पल के बाद ‘एजुकेशन स्ट्राइक’

हम राष्ट्र के हित में फैसले लेंगे – राम मोहन नायडू

गुरुवार को जम्मू में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने कहा था, ‘हम राष्ट्र के हित में फैसले लेंगे। यह सुरक्षा का पहलू है। हम सुरक्षा एजेंसियों से भी बात कर रहे हैं। हम देखेंगे कि क्या फैसला लेने की जरूरत है।’ सेलेबी मुंबई , दिल्ली , कोच्चि, कन्नूर, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, चेन्नई और गोवा सहित 9 एयरपोर्ट से संचालित होने वाली तमाम इंटरनेशनल और डोमेस्टिक एयलाइनों को ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं देती है।

सेलेबी ग्रुप की भारत में सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया के अलावा दो अन्य कंपनियों के जरिये मौजूदगी है। यह सेलेबीएनएएस एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया और सेलेबी दिल्ली कार्गो टर्मिनल मैनेजमेंट इंडिया का जॉइंट वेंचर है। बीसीएएस के आदेश में केवल सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया के बारे में बताया गया है और सरकार ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है कि क्या इस आदेश का देश में अन्य दो सेलेबी फर्मों पर कोई असर पड़ेगा।

सेलेबीएनएएस एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया-सेलेबी और कुवैत स्थित एनएएस के बीच एक जॉइंट वेंचर-मुंबई एयरपोर्ट पर एक ग्राउंड हैंडलिंग एजेंट है, जबकि सेलेबी दिल्ली कार्गो टर्मिनल मैनेजमेंट सेलेबी और दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के बीच एक जॉइंट वेंचर है और कार्गों सेवाए देता है। सेलेबी एविएशन होल्डिंग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इसका भारत संचालन सालाना 58,000 फ्लाइट्स और 5.4 लाख टन कार्गो तक फैला हुआ है। इसमें लगभग 7,800 कर्मचारी काम करते हैं।

खतरे में कैसे आ जाएगी तुर्की की इकोनॉमी?

कुछ एयरलाइंस को हो सकती है समस्या

सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया की सिक्योरिटी क्लीयरेंस अचानक रद्द होने से इसकी सेवाएं लेने वाली एयरलाइनों के लिए कुछ समस्याएं पैदा हो सकती हैं। इन्हें अब दूसरी फर्मों की ग्राउंड हैंडलिंग की व्यवस्था जल्दी से करनी होगी। भारत के एविएशन सेक्टर में अन्य प्रमुख ग्राउंड हैंडलिंग खिलाड़ियों में एआई एयरपोर्ट सर्विसेज, एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज और बर्ड ग्रुप शामिल हैं। ग्राउंड हैंडलिंग को आसान भाषा में समझने की कोशिश करें तो यह उड़ानों की तैयारी और संचालन के लिए जरूरी है। इनमें पैसेंजर हैंडलिंग और चेक-इन, बैगेज हैंडलिंग, कार्गो हैंडलिंग और मैनेजमेंट, विमान सर्विसिंग और रखरखाव, रैंप सेवाएं और खानपान शामिल हैं।

सेलेबी ने अपना बचाव किया

भारतीय विमानन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) द्वारा सिक्योरिटी क्लियरेंस रद्द किए जाने पर तुर्की की कंपनी सेलेबी एविएशन की तरफ से बयान जारी किया गया है। कंपनी ने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही सभी भ्रामक जानकारी का हम खंडन करते हैं। सेलेबी एविएशन इंडिया ने एक बयान में कहा उसका स्वामित्व 65% अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के पास है। वह कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, यूएई और पश्चिमी यूरोप जैसे देशों से हैं। जर्सी में रजिस्टर्ड फंड एक्टेरा पार्टनर्स II एलपी के पास सेलेबी हैवासिलिक होल्डिंग एएस में 50 पर्सेंट स्वामित्व है। बाकी 15 पर्सेंट हिस्सेदारी अल्फा एयरपोर्ट सर्विसेज बीवी के पास है। यह एक डच कंपनी है।

इसमें आगे कहा गया है कि हम किसी भी स्टैंडर्ड से तुर्की संगठन नहीं है। हमारा किसी भी विदेशी सरकार या व्यक्ति से कोई राजनीतिक संबंध नहीं है। सेलेबी के सुमेये एर्दोगन बायरकटर से संबंधों का दावा करने वाली सोशल मीडिया अटकलों को भी सिरे से खारिज किया है। कंपनी ने कहा कि रिकॉर्ड के लिए और पूरी पारदर्शिता के अनुसार सुमेये नाम का कोई भी शख्स मूल संगठन में कोई शेयरहोल्डिंग का मालिक नहीं है। तुर्की की शेयरहोल्डिंग केवल संस्थापक सेलेबियोग्लू परिवार के सदस्यों तक सीमित है। कैन सेलेबियोग्लू और कैनान सेलेबियोग्लू दोनों भाई-बहनों का किसी भी तरह का कोई राजनीतिक जुड़ाव या संगठन नहीं है। एरियल फाइट में बुरी तरह पिटा PAK