भारत और कनाडा के बीच में रिश्ते लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। जब से भारत ने कनाडा के 41 राजननियक को वापस भेजा है, स्थिति और ज्यादा विस्फोटक बन गई है। अब भारत द्वारा उठाए गए हर कदम को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एकदम सही बताया है। उन्होंने कनाडा को एक्सपोज करने का काम भी कर दिया है। जयशंकर ने जोर देकर कहा है कि कनाडा द्वारा लगातार भारत के अंदरूनी मामलों में दखल किया गया है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत द्वारा वीना कनवेंशन का कोई उल्लंघन नहीं किया गया है। कनाडा द्वारा लगातार भारत के मामलों में हस्तक्षेप किया जा रहा था। वहीं शुरुआत में भारत ने कनाडा के नागरिकों का जो वीजा बंद कर दिया था, उस फैसले पर भी विदेश मंत्री ने सफाई दी है। उनकी तरफ से साफ कर दिया गया है कि अगर वीजा सुविधा को जारी रखा जाता तो भारतीय राजननियों की सुरक्षा खतरे में आ जाती।
जयशंकर ने ये आश्वासन जरूर दिया है कि जब स्थिति फिर सामान्य हो जाएगी, तो वीजा को चालू कर दिया जाएगा। लेकिन अभी रिश्तों को देखते हुए ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जाएगा। जयशंकर ने इस बात पर भी जोर दिया है कि वर्तमान में कनाडा के साथ रिश्ते मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन पूरे कनाडा से किसी को दिक्कत नहीं है, उसकी राजनीति के कुछ पहलू विवाद का विषय बने हुए हैं।
कनाडा विवाद की बात करें तो खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद ही प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगा दिया था कि रॉ द्वारा उसकी हत्या की गई। लेकिन भारत ने ना सिर्फ उस आरोप को खारिज किया बल्कि कनाडा के राजनायिक को भी तुरंत देश छोड़ने का आदेश सुना दिया। उसके बाद से ही जमीन पर स्थिति बिगड़ती गई।