India-Canada: भारत और कनाडा के बीच रिश्ते बिगड़ते ही जा रहे हैं। कनाडा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर बड़ा आरोप लगाया और अब भारत ने भी करारा जवाब दिया है। भारत के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि कनाडा में भारतीय राजनयिकों का फोन टैप हुआ और हमने उसका विरोध जताया है। भारत ने कनाडा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इंटरनेशनल मीडिया में खबरें प्‍लांट की जा रही हैं और गलत सूचनाएं लीक की जा रही हैं।

कनाडा में डर के माहौल में काम कर रहे राजनयिक- भारत

भारत ने साफ कहा कि कनाडा में भारतीय राजनयिक उत्पीड़न और डर के माहौल में काम कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडा सरकार उत्पीड़न और धमकी में शामिल है। भारत ने कनाडा को चेतावनी भी दी है। भारत ने कनाडा के ताजा बयानों पर कहा कि वह गैर जिम्मेदाराना है और उसके गंभीर नतीजे होंगे।

भारत ने शुक्रवार को कनाडा हाई कमिशन के राजनयिकों को भी तलब किया था। कनाडा द्वारा गृहमंत्री अमित शाह पर दिए गए बयान की भारत ने कड़ी निंदा भी की है। भारत ने कहा कि कनाडा के ताजा बयानों के कारण दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों पर गंभीर परिणाम होंगे।

India Canada Row: खालिस्तानी निज्जर की हत्या मामले में अमित शाह का नाम लेकर कनाडा ने की ‘गलती’, लंबे समय तक संबंधों पर पड़ेगा असर

विदेश मंत्रालय ने कहा क‍ि कनाडा अन्य देशों को प्रभावित करने की एक सोची समझी रणनीत‍ि के तहत जानबूझकर गलत बयानबाजी कर रहा है। भारत ने कहा, “इंटरनेशनल मीडिया में खबरें प्‍लांट की जा रही हैं और गलत सूचनाएं लीक की जा रही हैं। यह उसी प्‍लान का ह‍िस्‍सा हैं, जो वर्षों से चला आ रहा है। कनाडा सरकार का यह भारत के साथ शत्रुतापूर्ण रवैया है। हमने बार-बार उन्‍हें चेताया है क‍ि इस तरह की बयानबाजी के गंभीर नतीजे होंगे।”

सूचना लीक करने की बात कनाडा ने स्वीकार की

कनाडा ने सूचना लीक करते हुए कहा था कि खालिस्तानी आतंकियों को निशाना बनाने के अभियान के पीछे गृह मंत्री अमित शाह का हाथ था। हालांकि उन्होंने इसको लेकर कोई सबूत नहीं दिया। प्रधानमंत्री ट्रुडो के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर और डिप्टी फॉरेन मिनिस्टर ने वॉशिंगटन पोस्ट को सूचना लीक करने की बात भी स्वीकार की थी।