India-Pakistan Imports: मोदी सरकार ने शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान से आयात पूरी तरह बंद कर दिया है। बताना होगा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने एक के बाद एक सख्त फैसले लिए हैं और यह फैसला इस कड़ी में एक ताजा और बड़ा कदम है। इससे पहले सिंधु जल समझौते को स्थगित करने, एयर स्पेस बंद करने, पड़ोसी मुल्क के कई नामचीन चेहरों के सोशल अकाउंट्स को ब्लॉक करने जैसे कई बड़े कदम भारत उठा चुका है।

पाकिस्तान को भारी पड़ेगा पहलगाम हमला, ये दो बड़े कदम उठाने पर विचार कर रहा भारत 

वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष आयात पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है। नोटिस में कहा गया है कि प्रतिबंध “अगले आदेश तक” प्रभावी रहेगा। Directorate General of Foreign Trade (DGFT) ने कहा है कि यह प्रतिबंध राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में लागू किया गया है।

22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ अपनी कार्रवाई लगातार तेज कर रहा है। अब भारत दो और बड़े कदम उठाने पर विचार कर रहा है। ये कदम पाकिस्तान को Financial Action Task Force (FATF) की ‘grey list’ में फिर से वापस लाने और International Monetary Fund’s (IMF’s) की मई में होने वाली बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ आपत्ति जताने से संबंधित हैं। 

LIVE: फिर अमेरिका के आगे गिड़गिड़ाया पाकिस्तान

पहलगाम हमले में थी ISI की अहम भूमिका

पहलगाम आतंकी हमले की जांच कर रही National Investigation Agency (NIA) को शुरुआती जांच में पता चला है कि इस हमले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी Inter-Services Intelligence (ISI) और Lashkar-e-Taiba (LeT) की साठगांठ है। पहलगाम के आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। हमले में शामिल दो आतंकवादियों की पहचान हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान और अली भाई उर्फ तल्हा भाई के रूप में हुई है।

NIA ने कश्मीर घाटी में लगभग 20 Over Ground Workers (OGWs) की पहचान की है और उनसे पूछताछ में जुटी है।

जिसके एक इशारे पर इस्लामाबाद-कराची में जुटती है लाखों की भीड़

PoK में बंद किए मदरसे

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान दोनों के बीच तनाव बढ़ रहा है और इसके मद्देनजर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में भी हालात तेजी से बदल रहे हैं। PoK में नीलम घाटी और लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के आसपास के इलाकों में टूरिस्ट्स को जाने से रोक दिया गया है।

पाकिस्तानी अखबार The Dawn के मुताबिक, सरकार ने इस इलाके में सभी मदरसों को 10 दिनों के लिए बंद रखने का आदेश दिया है।