पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद इंडिया गठबंधन की पहली बैठक मंगलवार को राजधानी दिल्ली में होगी। इस मीटिंग में अगले लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग, साझा चुनावी रैलियां करने और नए सिरे से स्ट्रेटजी पर काम करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी।
इंडिया गठबंधन की ये मीटिंग इसलिए अहम है क्योंकि यह हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद हो रही है। पांच राज्यों में हिंदी पट्टी के तीनों राज्यों – राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हुए चुनावों में कांग्रेस पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था।
देश की राजधानी नई दिल्ली के अशोका होटल में होने जा रही इस मीटिंग से पहले TMC प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि INDIA गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद किया जाएगा।
यह पूछे जाने पर कि क्या ‘इंडिया’ गठबंधन सीट शेयरिंग जैसे मुद्दों पर कदम उठाने में देर कर रहा है, इस सवाल पर ममता बनर्जी ने कहा, “देर आए, दुरुस्त आए।” TMC प्रमुख ने कहा कि वह गठबंधन सहयोगियों के लिए देश भर में प्रचार करने के लिए तैयार हैं।
दिल्ली में जुटे दिग्गज
राजधानी नई दिल्ली में ममता बनर्जी ने AAP के चीफ और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ भी बैठक की। इस दौरान दोनों के बीच देश की सियासी स्थिति पर चर्चा हुई।
बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पहले गठबंधन की जो समितियां बनाई गई थीं, वे पर्दे के पीछे काम कर रही थीं और चुनाव की तैयारी की जा रही थी। तेजस्वी यादव ने इस बात पर जोर दिया कि क्षेत्रीय दल बहुत मजबूत हैं। उन्होंने कहा, “जहां भी क्षेत्रीय पार्टियां हैं, वहां BJP कहीं नजर नहीं आती। ज्यादातर क्षेत्रीय पार्टियां इंडिया गठबंधन के साथ हैं।”
इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार के रोल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी की भूमिका एक समान है और सभी का उद्देश्य एक ही है, जो विभाजनकारी ताकतों को सत्ता से बाहर करना है। सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को राजधानी नई दिल्ली में होने वाली इंडिया गठबंधन की मीटिंग में जाति आधारित जनगणना, MSP की कानूनी गारंटी और श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा के मुद्दों पर सहमति बन सकती है।