देश आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश और धूमधाम के साथ मना रहा है। ऐतिहासिक लाल किले पर राष्ट्रध्वज फहराने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के वीर जवानों को नमन किया और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को और तेज करने का संकल्प लिया। अपने संबोधन की शुरुआत में ही उन्होंने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भारत की सुरक्षा और संप्रभुता पर कोई भी आंच बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस वर्ष के समारोह की थीम ‘नया भारत’ है।
लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया। यह उनके राजनीतिक जीवन का एक और ऐतिहासिक क्षण था, क्योंकि वे लगातार 12वीं बार लाल किले से स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहरा चुके हैं, और ऐसा करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बन गए हैं। समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य, सत्ता और विपक्ष के नेता, विभिन्न देशों के राजदूत, उच्च न्यायपालिका के जज, लोकसभा अध्यक्ष, राज्यसभा उपसभापति, संवैधानिक पदों पर आसीन हस्तियां, वरिष्ठ नौकरशाह और सैन्य अधिकारी मौजूद रहे।
स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गये थे। गुरुवार रात 10 बजे से ही दिल्ली की सीमाओं पर वाणिज्यिक वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया था, जो लाल किले के कार्यक्रम की समाप्ति तक जारी रहा। लाल किले और इंडिया गेट की ओर जाने वाले मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहा। ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए करीब 3,000 जवान तैनात किए गये थे।
देशभर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्सव का माहौल है। सरकारी-गैर सरकारी संस्थानों, कार्यालयों, प्रतिष्ठानों और घरों पर तिरंगा लहरा रहा है। स्कूलों में प्रभात फेरी, देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गये। यह दिन सिर्फ आज़ादी के नायकों के बलिदान को याद करने का अवसर नहीं है, बल्कि देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए नए संकल्प लेने का भी दिन है। लाल किले से प्रधानमंत्री का संबोधन पूरे देश में जोश और नई ऊर्जा भरा।
PM Modi Speech LIVE: हमारी सरकार ने संकल्प लिया है कि यमुना को जल्द साफ कर सकें- दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम पर दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, "आज हमने दिल्ली के स्कूल-कॉलेजों के चेयरमैन, प्रिंसिपल सभी को बुलाया ताकि उन्हें दिखा सकें कि क्या क्या काम हो रहा है...हमारी सरकार ने संकल्प लिया है कि यमुना को जल्द साफ कर सकें। लंबे समय के लिए भी एक योजना बनें जिससे आने वाले समय में भी मां यमुना साफ रहे। इसे लेकर आज यहां एक कार्यक्रम किया है। बहुत सारे लोग इसमें शामिल हुए।"
PM Modi Speech LIVE: पीएम बोले- 2047 तक परमाणु ऊर्जा में दस गुना वृद्धि का लक्ष्य
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत 10 नए परमाणु रिएक्टरों पर तेजी से काम कर रहा है और देश ने अपनी परमाणु ऊर्जा क्षमता को 2047 तक दस गुना बढ़ाने का संकल्प लिया है। स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ी पहल कर रहा है।
PM Modi Speech LIVE: मोदी बोले- सिंधु जल समझौता भारत को मंजूर नहीं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में ऐसी तबाही हुई है कि उसकी नींद उड़ी हुई है और अगर दुश्मनों ने आगे भी कोई हिमाकत की तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा तथा भारत अब ‘न्यूक्लियर ब्लैकमैल’ नहीं सहेगा।
PM Modi Speech LIVE: पीएम बोले- नारी शक्ति की ताकत को गर्व से स्वीकार करता है देश
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को भारत की आर्थिक और सामाजिक प्रगति को आकार देने में महिलाओं के बढ़ते योगदान को रेखांकित करते हुए कहा, ‘‘आज हर क्षेत्र हमारी नारी शक्ति की ताकत को गर्व से स्वीकार करता है।’’ भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए, मोदी ने कहा कि महिलाएं न केवल उभरती अर्थव्यवस्था की लाभार्थी हैं, बल्कि इसकी गति की प्रमुख चालक भी हैं।
PM Modi Speech LIVE: पीएम मोदी ने कहा- एकता बनाए रखना हमारा सामूहिक संकल्प
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को लाल किले की प्राचीर से अपने स्वतंत्रता दिवस संबोधन में कहा कि अपनी एकता बनाए रखना हमारा सामूहिक संकल्प होना चाहिए।
PM Modi Speech LIVE: ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ शुरू
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना को लागू करने की घोषणा की, जिससे अगले दो वर्षों में 3.5 करोड़ नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में एक जुलाई, 2025 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना को मंजूरी दी थी।
PM Modi Speech LIVE: मोटापा भारत के लिए बड़ी चुनौती, प्रधानमंत्री ने किया खत्म करने का आह्वान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि मोटापा देश के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आ रहा है और इसके खिलाफ लड़ाई में सभी को योगदान देना चाहिए। मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले वर्षों में हर तीन में से एक व्यक्ति मोटापे से ग्रस्त होगा।
PM Modi Speech LIVE: प्रधानमंत्री की पाकिस्तान को दो टूक: आतंकवादियों और उनके समर्थकों में अंतर नहीं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पाकिस्तान को दो टूक शब्दों में कहा कि आतंकवादियों और उनको पालने-पोसने वालों के बीच कोई फर्क नहीं किया जाएगा और अगर दुश्मनों ने आगे भी कोई हिमाकत की तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा तथा भारत अब ‘न्यूक्लियर ब्लैकमैल’ नहीं सहेगा। उन्होंने देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से अपने 103 मिनट के संबोधन में यह भी कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से ऐसी तबाही हुई कि पाकिस्तान की नींद उड़ी हुई है।
PM Modi Speech LIVE: युवाओं के लिए पीएम मोदी का तोहफ़ा: 1 लाख करोड़ की योजना से 3.5 करोड़ नौकरियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मेरे देश के युवाओं, आज 15 अगस्त के अवसर पर हम आपके लिए 1 लाख करोड़ रुपये की नई योजना शुरू कर रहे हैं। आज से ‘प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना’ लागू हो रही है। इसके तहत, निजी क्षेत्र में अपनी पहली नौकरी पाने वाले युवक-युवतियों को सरकार की ओर से 15,000 रुपये की सहायता दी जाएगी। जो कंपनियां अधिक रोजगार के अवसर पैदा करेंगी, उन्हें भी प्रोत्साहन राशि मिलेगी। यह योजना देश के युवाओं के लिए करीब 3.5 करोड़ नए रोजगार अवसर लेकर आएगी।”
PM Modi Speech LIVE: दुनिया में छाया भारत का यूपीआई, पीएम मोदी बोले—अपने प्लेटफॉर्म बनाओ, दुनिया हमसे जुड़े
पीएम मोदी ने कहा, “आज यूपीआई का हमारा प्लेटफॉर्म पूरी दुनिया को चकित कर रहा है। रियल टाइम ट्रांजेक्शन में दुनिया का आधा लेन-देन अकेला भारत यूपीआई के जरिए कर रहा है। चाहे क्रिएटिव इंडस्ट्री हो या सोशल मीडिया, मैं देश के युवाओं से कहता हूं—ये मंच हमारे ही क्यों न हों? हम क्यों दूसरों पर निर्भर रहें और अपना पैसा विदेश भेजें? मुझे आप सभी की क्षमता पर पूरा भरोसा है।”
PM Modi Speech LIVE: दिवाली पर होगा जीएसटी में बड़ा सुधार
यह आपके लिए दोहरी दिवाली होगी। पिछले आठ वर्षों में, हमने जीएसटी में बड़े सुधार किए हैं, और अब हम अगली पीढ़ी के बदलाव ला रहे हैं। ये देश भर में कर के बोझ को कम करने में मदद करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अंतरिक्ष क्षेत्र में हम सभी उपलब्धि देख रहे हैं और हम गर्व से भर गए हैं। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आईएसएस से लौट आए हैं और आने वाले कुछ दिनों में, वह भारत आ रहे हैं। अंतरिक्ष में, हम आत्मनिर्भर भारत के रूप में गगनयान की तैयारी कर रहे हैं। हम अपना खुद का स्पेस स्टेशन बनाने की दिशा में भी काम कर रहे हैं। मुझे गर्व है कि देश के 300 से अधिक स्टार्टअप सिर्फ अंतरिक्ष क्षेत्र में काम कर रहे हैं। उन 300 स्टार्टअप में, हजारों युवा पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं। यह हमारे देश के युवाओं की ताकत है और यह हमारे देश के युवाओं पर हमारा भरोसा है।"
PM Modi Speech LIVE: 'भारत आज हर क्षेत्र में आधुनिक इकोसिस्टम बना रहा'
2047 में आज़ादी के 100 साल पूरे होने तक विकसित भारत का सपना साकार करने के लिए 40 करोड़ भारतवासी पूरी ताकत से जुटे हुए हैं। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारत आज हर क्षेत्र में आधुनिक इकोसिस्टम बना रहा है, जो देश को हर सेक्टर में आत्मनिर्भर बनाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज मैं युवा वैज्ञानिकों, प्रतिभाशाली युवाओं, इंजीनियरों, पेशेवरों और सरकार के सभी विभागों से आग्रह करता हूं कि हमारे पास अपने स्वयं के मेड इन इंडिया लड़ाकू विमानों के लिए जेट इंजन होने चाहिए।"
PM Modi Speech LIVE: मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में आएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारे देश में 50-60 साल पहले सेमीकंडक्टर की फैक्ट्री का विचार चालू हुआ, आज जो सेमीकडक्टर पूरी दुनिया की ताकत बन गया है। 50-60 साल वे फाइल लटक गई, अटक गई, भटक गई। सेमीकंडक्टर के विचार की भ्रूण हत्या हो गई ...हम सेमीकंडक्टर पर मिशन मोड पर काम कर रहे हैं...इस साल के अंत तक भारत में लोगों द्वारा निर्मित मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में आ जाएंगे।"
PM Modi Speech LIVE: पीएम बोले- अब हम समुद्रमंथन भी करेंगे, तेल और गैस के भंडार को खोजेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "देश को विकसित बनाने के लिए हम अब समुद्र मंथन की ओर भी जा रहे हैं। हम हमारे समुद्र के भीतर के तेल और गैस के भंडार को खोजने की दिशा में मिशन मोड में काम करना चाहते हैं।"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारा देश कई सालों से आतंकवाद झेल रहा है, लेकिन अब हालात बदल गए हैं। हमने साफ कर दिया है कि आतंकियों और उन्हें मदद देने वालों में कोई फर्क नहीं माना जाएगा। भारत ने तय कर लिया है कि अब परमाणु हमले की धमकियों से डरने का दौर खत्म हो गया है।”
PM Modi Speech LIVE: पीएम मोदी बोले- लाल किले से ऑपरेशन सिंदूर के वीरों को सलामी
आज 15 अगस्त का मेरे लिए एक विशेष महत्व है। लाल किले की प्राचीर से मुझे ऑपरेशन सिंदूर के वीर जवानों को सलामी देने का गौरव प्राप्त हुआ है। हमारे साहसी और जांबाज सैनिकों ने दुश्मनों को ऐसी सज़ा दी है, जिसकी उन्होंने कल्पना तक नहीं की थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "प्रकृति हम सबकी परीक्षा ले रही है। पिछले कुछ दिनों से प्राकृतिक आपदाएं, भूस्खलन, बादल फटना और ना जाने कितनी आपदाएं हम झेल रहे हैं। पीड़ितों के साथ हमारी संवेदना है। राज्य सरकारें और केंद्र सरकार मिलकर बचाव के काम में जुटी है...।"
Independence Day 2025 LIVE: पीएम मोदी बोले- किसान हित और राष्ट्रहित से समझौता हमें स्वीकार नहीं
पीएम मोदी ने कहा- हम दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। अब वक्त आ गया है कि भारत की नदियों का पानी पहले की तरह दुश्मनों के खेतों को न जाकर, हमारे अपने खेतों को सींचे। इतने वर्षों से मेरा किसान प्यासा रहा, जबकि उसका हक का पानी बाहर जाता रहा। यह एक ऐसा समझौता था, जिसने सात दशकों से हमारे किसानों को अकल्पनीय नुकसान पहुंचाया। हिंदुस्तान के हिस्से का जो पानी है, उस पर अधिकार सिर्फ भारत और भारत के किसानों का है। अब भारत किसी भी कीमत पर सिंधु समझौते को लेकर आगे नहीं बढ़ेगा। किसान हित और राष्ट्रहित में, यह समझौता हमें स्वीकार नहीं है।
Independence Day 2025 LIVE: पीएम मोदी बोले- धमकियों को सहने नहीं वाले हैं
पीएम मोदी ने लाल किले पर कहा कि न्यूक्लियर की धमकियों को सहने नहीं वाले हैं, हम किसी भी तरह के ब्लैकमेल को नहीं सहेंगे। आगे भी अगर दुश्मनों ने कोशिश जारी रखी, हमारी सेना तय करेगी, सेना की शर्तों पर, जो समय वे निर्धारित करें, जो तौर-तरीके वो तय करें, जो लक्ष्य वो तय करें, अब हम उसी पर अमल करने वाले हैं।
Independence Day 2025 LIVE: पीएम मोदी को दिया गया 'गार्ड ऑफ ऑनर'
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाल किले पर 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट पर पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। थोड़ी देर में लाल किला पहुंचेंगे।
Independence Day 2025 LIVE: रक्षामंत्री ने फहराया राष्ट्रध्वज
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वतंत्रता दिवस 2025 पर दिल्ली स्थित अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
Independence Day 2025 LIVE: अटारी-वाघा सीमा पर भारी उत्साह
पंजाब के अमृतसर में स्थित अटारी-वाघा सीमा ्वतंत्रतादिवस2025 की पूर्व संध्या पर तिरंगे के रंगों में रंगी नजर आई।
Independence Day 2025 LIVE: राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, वाहनों की हुई जांच
स्वतंत्रता दिवस 2025 की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं।
Independence Day 2025 LIVE: पूर्व संध्या पर तिरंगे से रोशन हुआ इंडिया गेट
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर इंडिया गेट, नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक तथा संविधान सदन (पुराना संसद भवन) को तिरंगे के रंगों में रोशन किया गया।
Independence Day 2025 LIVE: लाल किले के आसपास 11 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती
राष्ट्रीय राजधानी को स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर किले में तब्दील कर दिया गया है। ऊंची इमारतों पर 'स्नाइपर' तैनात किये गए हैं, पूरे शहर में कैमरे लगाए गए हैं और मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल लाल किले के आसपास 11 हजार सुरक्षाकर्मियों और 3000 यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
देश के 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 85 ग्राम सरपंचों के ग्रामीण क्रांति में योगदान को देखते हुए उन्हें शुक्रवार को लाल किले पर आयोजित 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पर लगातार 12वीं बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का यह संबोधन ऐसे समय पर हो रहा है जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को कुछ महीने ही हुए हैं और विपक्षी दल चुनाव में कथित गड़बड़ियों को लेकर एकजुट होकर उनकी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। मोदी इस अवसर पर राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास और अपने कार्यकाल में कल्याणकारी मॉडल के विस्तार पर भारत के अडिग रुख को रेखांकित कर सकते हैं।