देशभर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां की जा रही हैं। देश के इस त्योहार को मनाने के लिए राजधानी दिल्ली भी तैयार है। इसके लिए 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल होना है। इस मौके पर आपको ट्रैफिक पुलिस की एड्वाइजरी के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। इसमें बताया गया है कि किन सड़कों को बंद रखा जाएगा और वैकल्पिक रास्ते कौन-कौन से होंगे? हम इस आर्टिकल में आपको इस ही सवाल का जवाब दे रहे हैं। 

Independence Day 2024: किन रास्तों को रखा जाएगा बंद?

ट्रैफिक पुलिस की एड्वाइजरी के मुताबिक नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चोक रोड, निषाद मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और इसकी लिंक रोड, राजघाट से आईएसबीटी तक लिंक रोड, आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक बाहरी रिंग रोड बंद रहेगा। इसलिए इन रास्तों की ओर जाने से बचें।

बिना रिहर्सल के ‘पास’ वाली गाड़ियों को इन जगहों पर जाने से बचना चाहिए :

सी-हेक्सागोन, इंडिया गेट, कॉपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट ए प्वाइंट तिलक मार्ग, मथुरा रोड, नेताजी सुभाष मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग, निज़ामुद्दीन खट्टा और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड, निज़ामुद्दीन खट्टा से आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक बाहरी रिंग रोड आदि। इसके अलावा शांति वन की ओर जाने वाला पुराना लोहे का पुल और गीता कॉलोनी पुल बंद रहेगा।

किन रास्तों को चुन सकते हैं?

अगर आप उत्तर और दक्षिण दिल्ली के बीच यात्रा करने की योजना बना रहे हैं  वैकल्पिक मार्गों में अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग, एसपीएम मार्ग, 11 मूर्ति, मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, पंचकुइयां रोड और रानी झांसी रोड शामिल हैं।

इसके अलावा आप निजामुद्दीन खट्टा, बारापुला रोड (एम्स फ्लाईओवर के नीचे), रिंग रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, राजेश पायलट मार्ग, पृथ्वीराज रोड और सफदरजंग रोड जैसे मार्गों पर भी आ जा सकते हैं। डीएनडी, एनएच-24 (एनएच-9), युधिष्ठिर सेतु, सिग्नेचर ब्रिज, वजीराबाद ब्रिज भी खुले रहेंगे।