साउथ अफ्रीका के खिलाफ मोहाली में दूसरा टी-20 मैच खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम चंडीगढ़ पहुंच गई है। हालांकि कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व वाली इंडियन टीम को यहां एक समस्या से दो-चार होना पड़ा। इसकी वजह है शहर की पुलिस द्वारा टीम इंडिया को सुरक्षा मुहैया कराने से इनकार करना। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा चंडीगढ़ पुलिस 9 करोड़ रूपए की फीस नहीं जमा कराने के चलते यह फैसला लिया गया।
टाइम्स नाऊ में छपी एक खबर के मुताबिक दक्षिण अफ्रीकी और भारतीय क्रिकेट टीम जब एयरपोर्ट पहुंची तब मोहाली पुलिस ने उन्हें जरूरी सुरक्षा कवच दिया। मोहाली पुलिस तब तक दोनों टीमों को अपनी सुरक्षा देगी जब तक कोई और सुरक्षा एजेंसी क्रिकेट टीमों की सुरक्षा का चार्ज नहीं ले लेती। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक क्रिकेट टीम के सुरक्षा के बदले में फीस नहीं मिलने पर चंडीगढ़ पुलिस ने उन्हें किसी भी तरह की सुरक्षा देने से इनकार कर दिया।
यहां बता दें कि चंडीगढ़ की पुलिस गैर मौजूदगी में दोनों टीमें सुरक्षित अपने होटल में पहुंच गईं है और उन्हें निजी सुरक्षा मुहैया कराई गई है। गौरतलब है कि दोनों टीम बुधवार को मोहाली में दूसरा टी-20 मैच खेलने के लिए चंडीगड़ पहुंची हैं। सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द करना पड़ा। यह मैच धर्मशाला स्टेडियम में होने वाला था।
पहला मैच बारिश में धुलने के बाद पंजाब मौसम विभाग ने कहा कि दूसरे मैच के लिए प्रशंसकों को निराश होने की जरुरत नहीं है। एक बयान में कहा गया कि जैसा कि मौसम विभाग का पूर्वानुमान है तो मैच पूरे 40 ओवर का खेला जाएगा। जानना चाहिए कि अगले टी-20 विश्व कप खेला जाएगा ऐसे में दोनों टीमें चाहेंगी कि वो जीत के साथ अपनी शुरुआत करें और लगातार बेहतर खेल का प्रदर्शन करे।

