आयकर विभाग ने बुधवार को अपने कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की है। अब सभी आयकर कर्मचारियों को पहले से निर्धारित ड्रेस कोड में ही आना होगा। कर्मचारियों पर ये आदेश ‘आॅपरेशन ड्रेस कोड’ को लागू करने के लिए लाया गया है। विभाग ने अपने सभी कर्मचारियों को आगाह किया है कि इस आदेश का पालन न करने वाले हर कर्मचारी को सुधार की प्रक्रिया से गुजरना होगा। यहां तक कि उसे वापस घर भेजकर निर्देशों के मुताबिक तैयार होकर आने के लिए भी कहा जा सकता है। आयकर विभाग ने बुधवार को ‘आॅपरेशन ड्रेस कोड’ शुरू करने की घोषणा की। विभाग ने सभी कर्मचारियों को नए ड्रेस कोड के बारे में जानकारी दे दी है। दिल्ली के आयकर विभाग के प्रमुख आयुक्त ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। जारी आदेश में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य कर्मियों को दफ्तर में साफ, स्वच्छ और फॉर्मल पोशाक पहनकर आने के लिए कहा है, जो कार्यालय की गरिमा के अनुकूल हो।

आदेश में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि,’ऐसा देखा गया है कि बड़ी संख्या में कर्मचारी, खासतौर पर कम उम्र के कर्मचारी विभाग में कैजुअल कपड़े पहनकर कार्यालय आते हैं। उनसे ऐसी आशा नहीं की जाती है। सभी अधिकारी/कर्मचारी/सहकर्मी कार्यालय में फॉर्मल, साफ-सुथरी और सभ्य कपड़े पहनकर आएंगे। कैजुअल और पार्टी में पहने जाने वाले कपड़े सख्ती से पहनने से रोका जाता है।’

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर विभाग के अधिकारी ने कहा कि,’आयकर विभाग अपने कार्यालयों में काम को बेहतर तरीके से करना चाहता है। इसलिए जरूरी है कि उसके कर्मचारी अनुशासन और गुणवत्ता के ऊंचे पैमानों पर काम करें। ताजा आदेश इसीलिए जारी किया गया है।’