जिलाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन बोलते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा, “लोग पाप कर रहे हैं, पापों से मुक्ति पाने के लिए वे मंदिर जा रहे हैं और रुपए दान कर रहे हैं।” उन्‍होंने राज्‍य के शराब की घटती बिक्री की ओर भी इशारा किया, जिसकी वजह से राज्‍य की आय में गिरावट आई है।

नायडू ने मजाकिया लहजे में कहा, “बहुत सारे लोग अयप्‍पा स्‍वामी (सबरीमाला) ‘दीक्षा’ ले रहे हैं और 40 दिन तक शराब पीने से परहेज करते हैं। इतना परहेज कि हमारी शराब की बिक्री कम हो रही है।”

Read more: शपथ लेते ही जयललिता ने बंद की 500 शराब की दुकानें, मुफ्त बिजली और फसल बीमा का किया एलान

मुख्‍यमंत्री ने जिलाधिकारियों से प्रतिस्‍पार्धात्‍मक माहौल विकसित करने को कहा। उन्‍होंने अधिकारियों से समग्र प्रगति और विकास पर ध्‍यान देने की बात कही। सीएम ने कहा, “आंध्र प्रदेश दो साल का बच्‍चा है। हमारा उद्देश्‍य 2022 तक टॉप 3 राज्‍यों में से एक बनना है, 2029 तक हमें नंबर एक राज्‍य बनने के लिए मे‍हनत करनी होगी।