एबीपी न्यूज के एक शो में पाकिस्तानी राजनीतिक विश्लेषक तारिक पीरजादा जीडी बख्शी की बात पर हंसने लगे। जीडी बख्शी आतंकियों के द्वारा उपयोग में लाए जा रहे ड्रोन को लेकर अपनी बात रख रहे थे। तारिक पीरजादा को हंसता देख बख्शी ने कहा की आप कितना भी दांत दिखाएं लेकिन मैंने 1971 की युद्ध को देखी है। जिसमें पाकिस्तान के दो टुकड़े हो गए थे।

एंकर ने बख्शी से पूछा कि क्या हम इस तरह के हमलों से निपटने के लिए तैयार हैं? उन्होंने कहा कि इन्होंने बहुत ही सोच कर इसका उपयोग किया है, बड़े ड्रोन को पकड़ने के लिए हमारे पास रडार है। लेकिन ये जो शादी- ब्याह वाले जो ड्रोन होते हैं। ये प्लास्टिक के बने होते हैं। इन्हें रडार से पकड़ना मुश्किल होता है। बख्शी ने कहा कि मेरा हमेशा से कहना रहा है कि जितना आप सुरक्षा पर खर्च करेंगे उससे अच्छा आप फाइटर जेट लें, ताकि सब पटाखा हमारे दोस्त के सर पर फंट जाए।

उन्होंने कहा कि हमें रक्षात्मक नहीं होना चाहिए। अगर भारत में एक कतरा खून गिरता है तो पाकिस्तान में 100 कतरा खून गिरना चाहिए। इस बीच तारिक पीरजादा हंसने लगे। जीडी बख्शी ने कहा कि आप चाहें तो दांत दिखाएं। आप कुछ भी करें।

पीरजादा साहब मैं जब फौज में भर्ती हुआ था तो मैंने 1971 का युद्ध देखा है। आपने किताबों में पढ़ा होगा, मैंने अपनी आंखों से देखा है। मैंने अपनी आंखों से आपके मुल्क के दो टुकड़े होते देखा है।

फिर भी पीरजादा हंसते रहें। बख्शी ने कहा कि आपकी तबियत तो ठीक है? आप बड़े ही वेवजह गलत जगह हंसते हैं।आप अपनी तबियत की जांच करवा लें। मैं आपको बता रहा हूं कि आपके 93 हजार सैनिकों ने हाथ खड़े कर दिए थे।