लंबी बीमारी के बाद सक्रिय राजनीति में दोबारा वापस लौटे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के लीडर अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। तेलंगाना के करीमनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने एक बार फिर 2013 में 15 मिनट वाले अपने विवादित बयान को दोहराया। उन्होंने कहा, ‘आरएसएस वाले हमारा बाल भी बाका नहीं कर सकते। याद रखो दुनिया उसी को डराते ही है जो डरता है और दुनिया उसी से डरती है जो डराना जानता है।’ यहां उन्होंने देशभर में मॉब लिंचिंग की कथित घटनाओं पर मोदी सरकार और आरएसएस को घेरने की कोशिश की।

उन्‍होंने कहा, ‘मुसलमानों को शेर बनना होगा ताकि कोई चायवाला उनके सामने खड़ा ना हो सके। लोग आज कह रहे हैं कि मॉब लिंचिंग। मैं अपने लोगों से कहता हूं कि आप लोग इतने परेशान हैं, परेशान मत हो। नौजवानों मैं आपसे कहूंगा कि जो हम यहां करेंगे, उसके बदले में जन्‍नत या जहन्‍नूम मिलेगी। शहीद जन्‍नत जाता है। नौजवानों वे नारा कुछ भी लगवाएं तुम सिर्फ अल्‍लाह का नाम लो।’

प्रदेश के चंद्रयानगुट्टा से विधायक ओवैसी ने विवादित बयान देते हुए आगे कहा, ‘अकबरुद्दीन ओवैसी से नफरत क्यों हैं…क्योंकि सौ सुनार की तो एक लौहार की। 15 मिनट ऐसा दर्द है जो अभी नहीं भर सका।’ बता दें कि 2013 में अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा था, ‘हम (मुसलमान) 25 करोड़ हैं और तुम (हिंदू) 100 करोड़ हो, 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो, देख लेंगे किसमें कितना दम है। उन्होंने आम चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था।

MIM विधायक ने एक बार फिर मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मैंने ट्विटर पर देखा चौकीदार नरेंद्र मोदी। उन्होंने अपने आधार और पासपोर्ट में भी चौकीदार जोड़ देना चाहिए। देश को प्रधानमंत्री की जरुरत है किसी चायवाले या पकौड़े वाले की नहीं। अगर मोदी की रुचि चौकीदारी में है तो उन्हें मेरे पास आना चाहिए मैं उन्हें टोपी और सीटी दूंगा।’

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान अकबरुद्दीन ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘चाय वाले हमें मत छेड़। चाय-चाय चिल्लाते हो। याद रखना इतना बोलूंगा कि कान से मवाद निकलने लगेगा, खून निकलने लगेगा।’