Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि उमस लोगों को परेशान करेगी। शनिवार को राजधानी के कई इलाकों में हुई तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाने की बजाय उमस वाली गर्मी बढ़ाने का काम किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 22 और 23 अगस्त को भी झमाझम बारिश के साथ बिजली कड़कने की संभावना है।
यूपी में कैसा रहेगा मौसम
IMD के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में पिछले दिनों हल्की बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। दूसरी तरफ उत्तराखंड में बारिश की वजह से हालात खराब हैं। मौसम विभाग ने सोमवार 21 अगस्त के लिए राज्य के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में मौसम बदला हुआ है। अगले पांच दिनों तक यहां हल्की से मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।
दूसरी तरफ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। 21 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कई जिलों में तेज बारिश को लेकर भी अलर्ट है। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और उसके आसपास इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही दोनों ही हिस्सों में कई जगह बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है।
हरियाणा और मध्य प्रदेश में भी होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में भी मानसून की बारिश का दौर जारी है। कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। 22 अगस्त को कई राज्यों में बारिश की संभावना है। दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में रविवार को कई शहरों में बारिश देखने को मिली। दूसरी तरफ राजस्थान के भी कई जिलों में बारिश के आसार है। राज्य में जोधपुर, बीकानेर, झालावाड़,पाली समेत कई इलाको में बिजली कड़कने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
