ओलंपियन सुशील कुमार ने खुद भी रेसलर सागर धनखड़ पर स्टिक से वार किए थे। वारदात से जुड़ा एक फोटो वायरल हो रहा है इसमें सागर पीठ के बल जमीन पर पड़ा है और सुशील के साथ दो और लोग हाथ में स्टिग लिए खड़े हैं। पुलिस का कहना है कि सुशील ने खुद ये वीडियो अपने साथी प्रिंस से बनवाया था। वो रेसलिंग सर्कल में इसके जरिए दहशत फैलाना चाहता था।
4 मई को छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान की हत्या के मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। अब पता चला है कि कभी सुशील कुमार को अपना गुरु मानने वाला सागर खुलेआम उससे पंगा लेने लगा था। मॉडल टाउन के एम-2 ब्लॉक स्थित उसी फ्लैट को लेकर दोनों के बीच कड़वाहट बढ़ गई थी, जिसके लिए सारा बवाल हुआ था। सुशील की गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी व लारेंस विश्नोई से नजदीकियां थीं। सुशील इन गैंगस्टरों के साथ मिलकर विवादित प्रॉपर्टी के सौदे करने के अलावा रंगदारी के मामलों में बदमाशों व पीड़ितों के बीच मध्यस्थता करने लगा था।
पुलिस का कहना है कि मॉडल टाउन का फ्लैट सुशील ने काला जठेड़ी के साथ मिलकर खरीदा था। इस फ्लैट में काला जठेड़ी का भी हिस्सा था। इसी वजह से सागर धनखड़ और काला जठेड़ी का करीबी रिश्तेदार सोनू महल इस फ्लैट में रह रहा था। सोनू महल सुशील का बेहद भी करीबी रहा है। सोनू के खिलाफ दिल्ली और हरियाणा में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
घटना वाले दिन चार मई की रात को सुशील ने सागर को सबक सिखाने की नियत से लड़कों को इकट्ठा किया। नीरज बवानिया के बदमाशों को भी मौके पर बुलाया गया। देर रात को सभी कई गाड़ियों में सवार होकर मॉडल टाउन के फ्लैट पर पहुंचे। यहां इन लोगों को सागर धनखड़ को उठाना था। लेकिन सोनू ने इसका विरोध किया तो उसको भी ये लोग उठा लाए। उसके बाद स्टेडियम के बाहर लाकर उसे बेरहमी से पीटा गया, जिसमें उसकी जान चली गई।
फिलहाल सुशील पुलिस की गिरफ्त में है। उसे लेकर रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस का कहना है कि चैंपियन रेसलर इंटेरोगेशन के दौरान फूट फूटकर रोया। उसका कहना है कि वो सागर को मारना नहीं केवल सबक सिखाना चाहता था। लेकिन ज्यादा चोट लगने से उसकी मौत हो गई।