Iltija Mufti Insult Hindutva: जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती का एक विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने कह दिया है कि हिंदुत्व एक बीमारी है, लाखों भारतीय इससे प्रभवित चल रहे हैं। असल में राम का नाम ना लेने को लेकर कथित रूप से मुस्लिम बच्चों को मारने का एक वीडियो वायरल हुआ था, उसी विवाद पर अब इल्तिजा ने प्रतिक्रिया देते हुए यह बयान दिया है।

इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को बीमारी क्यों बताया?

इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि भगवान राम का सिर भी शर्म से झुक जाएगा जब वे देखेंगे कि मुस्लिम नाबालिग बच्चों को इतनी बुरी तरह चप्पलों से पीटा जा रहा है सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने राम का नाम नहीं लिया। हिंदुत्व एक बीमारी है जिससे भारत में लाखों लोग प्रभावित हैं। अब इस समय सोशल मीडिया पर दोनों ही बातों को गलत माना जा रहा है। रतलाम के जिस वायरल वीडियो पर बवाल है, उसे भी लोग स्वीकार नहीं कर रहे हैं, लेकिन इल्तिजा के सीधे हिंदुत्व पर दिए बयान पर भी नाराजगी व्यक्त की जा रही है।

वैसे इल्तिजा मुफ्ती ने अपने बयान पर बाद में सफाई देते हुए बताया कि उन्हें गुस्सा आ गया था, उनसे देखा ही नहीं गया कि मासूम बच्चों को ऐसे पीटा जा रहा था। अपने ट्वीट में भगवान राम का जिक्र करने को लेकर उन्होंने कहा कि इस देश में पिछले 10 सालों में मुस्लिमों के खिलाफ काफी हिंसा हुई है, मॉब लिंचिग हुई है, अगर राम का नाम नहीं लिया तो पीटा गया है। यह पीटने वाले लोग रामराज्य की बात करते हैं, लेकिन ऐसा थोड़ी होता है राम राज्य।

इल्तिजा ने बताया- कौन कर रहा हिंदुओं को बदनाम

इल्तिजा ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए यहां तक कहा कि हिंदुत्व ने सभी की सोच को जहरीला बना डाला है। यह एक बीमारी है। एक मुसलमान के नाते मैं इस बात को समझ सकती हूं। जिस तरह से आतंकवादियों ने इस्लाम को बदनाम किया है, हिंदुत्व के नाम पर हिंदू धर्म को भी ऐसे ही बदनाम किया जा रहा है। वैसे इल्तिजा मुफ्ती इससे पहले भी ऐसे बयान दे चुकी हैं, उनकी पूरी सियासत ही इस पर आधारित है। उनके बारे में अगर और जानना है तो यहां क्लिक करें