आईआईटी कानपुर के छात्रों द्वारा जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों के समर्थन में परिसर में 17 दिसंबर को मशहूर शायर फैज अहमद फैज की कविता ‘हम देखेंगे’ गाए जाने के केस में जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है। यह जानकारी आईआईटी कानपुर के उपनिदेशक मनिंद्र अग्रवाल ने बुधवार (01 जनवरी) को दी है। उन्होंने बताया कि आईआईटी के लगभग 300 छात्रों ने परिसर के भीतर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया था क्योंकि उन्हें धारा 144 लागू होने के चलते बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। विरोध प्रदर्शन के दौरान शायर फैज अहमद की कविता को गाने पर लिखित शिकायत दी गई है जिसपर जांच के लिए यह समिति बनाई गई है।

‘हम देखेंगे’ गाने पर निदेशक को मिली लिखित शिकायतः प्रदर्शन के दौरान एक छात्र ने फैज की कविता ‘हम देखेंगे’ गाई जिसके खिलाफ वासी कांत मिश्रा और 16 से 17 लोगों ने आईआईटी निदेशक के पास लिखित शिकायत दी। उनका कहना था कि कविता में कुछ दिक्कत वाले शब्द हैं जो हिंदुओं की भावनाओं को प्रभावित कर सकते हैं।

Hindi News Today, 2 January 2020 LIVE Updates: आज की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

छात्रों से की गई पूछताछः अग्रवाल ने बताया कि उनके नेतृत्व में छह सदस्यों की एक समिति का गठन किया गया है जो इस केस की जांच करेगी। वहीं कुछ छात्रों से पूछताछ की गई है जबकि कुछ अन्य से तब पूछताछ की जाएगी जब वे छुट्टी के बाद वापस संस्थान आएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया की जंग में स्थिति खराब हो रही है। इसलिए उन्होंने लोगों से इसे बंद करने को कहा है और उन्होंने उनकी बात मान ली है।

जामिया के समर्थन में उतरे सेंट जेवियर के छात्रः कोलकाता के सेंट जेवियर कॉलेज ने भी सोमवार (30 दिसंबर) को जामिया के समर्थन में एक विरोध रैली निकाली गई थी। यह नहीं पूरे देश के कई कॉलेजों ने भी जामिया के समर्थन में सामने आए और रैलियां निकालकर प्रदर्शन किया। बता दें कि पिछले साल जामिया के कैंपस में दिल्ली पुलिस द्रारा मारपीट और तोड़फोड़ किए गए थे जिसके बाद छात्रों ने इसका जमकर विरोध किया।