भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (IISER) के वैज्ञानिक अभिषेक स्वर्णकार की मंगलवार रात पंजाब के मोहाली में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में मौत हो गई। अभिषेक पर उनके पड़ोसी ने हमला किया था। उनके परिवार ने आरोप लगाया है कि उनके पड़ोसी मोंटी की स्वास्थ्य को लेकर जान रहे थे कि उनकी तबीयत नाजुक है फिर भी ये जानने के बावजूद उन पर बेरहमी से हमला कर दिया। इस झगड़े का पूरा वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया।

अभिषेक स्वर्णकार कुछ दिनों पहले ही स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से विदेश में इलाज कराने के लिए गए थे। जहां उनकी दो विवाहित बहनों ने उन्हें किडनी दान की थी। इस मामले को लेकर पुलिस की मानें तो ये विवाद रात में करीब 8:30 बजे शुरू हुआ जिसके बाद विवाद बढ़ता चला गया। मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो अभिषेक के पड़ोसी मोंटी ने स्वर्णकार को गालियां दी और उनके साथ मारपीट किया।

संस्थान ने कड़ी कार्रवाई की मांग की

इस पूरे मामले को लेकर IISER ने कहा है कि अभिषेक स्वर्णकार का शोध पत्र प्रतिष्ठित जर्नल ऑफ साइंस में प्रकाशित हुआ था। इसी वजह से अभिषेक को IISER में मौका मिला था। संस्थान ने उनकी मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हमने एक प्रतिभाशाली दिमाग खो दिया है। उनके ऊपर की गई इस तरह की हिंसा अस्वीकार्य है। इसके साथ ही संस्थान ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

इंस्टाग्राम पर दोस्ती, खाने पर बुलाया फिर… ब्लैकमेल कर 16 महीने तक 7 लोगों ने किया रेप

अभिषेक मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था जिस वजह से वो डायलिसिस पर थे। पंजाब के मोहाली में वो अपने माता-पिता के साथ किराए के मकान पर रहते थे। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा है कि गुरुवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा साथ मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि जोर-जोर से शोर और चिल्लाने की आवाज सुनकर जब वो घर से बाहर आए तो देखा कि अभिषेक का पड़ोसी उन पर हमला कर रहा है और पीत रहा है। अभिषेक को जमीन पर गिरा के छाती पर मुक्के से मार रहा था। जब अभिषेक बेहोश हो गया तब मोंटी घबरा गया और जल्दी-जल्दी अस्पताल लेकर गया। जहां डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया।