Rajnath Singh On Indian Navy: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय नौसेना को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने जोर देकर बोला है कि अगर पाकिस्तान के खिलाफ नौसेना को फुल फॉर्म में उतार दिया गया होता तो पाकिस्तान के अब तक चार टुकड़े हो चुके होते।

राजनाथ की पाकिस्तान से मांग

असल में शुक्रवार को राजनाथ सिंह आईएनएस विक्रांत पर थे, गोवा में ऑफिसर्स और सेलर को संबोधित करते हुए उन्होंने बोला कि पाकिस्तान को आतंकवाद की नर्सरी को जड़ से खत्म करने की जरूरत है। वो इस काम की शुरुआत हाफिज सईद और मसूद अजहर को भारत को सौंप कर सकता है। ये दोनों ही आतंकी सिर्फ भारत में मोस्ट वांटेड नहीं हैं बल्कि यूएन ने भी उन्हें अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर रखा है।

पाकिस्तान पीएम शाहबाज शरीफ के बातचीत वाले प्रस्ताव पर रक्षा मंत्री ने दो टूक बोला है कि भारत ने स्पष्ट कर रखा है कि बातचीत अगर होगी तो सिर्फ आतंकवाद और पाक अधिकृत कश्मीर पर होगी। अगर पाकिस्तान बातचीत के लिए सही में गंभीर है तो सबसे पहले उसे हाफिज और अजहर को भारत को सौंप देना चाहिए, तभी न्याय की शुरुआत हो पाएगी।

PM मोदी की बड़ी बातें

नौसेना पर क्या बोले राजनाथ?

देश की नौसेना का हौसला बढ़ाते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि इस बार भारतीय नौसेना शांत जरूर थी, लेकिन पाकिस्तान के अंदर इतनी क्षमता नहीं कि वो भारतीय नौसेना की फायर पावर का सामना कर सके। दुनिया भी यह बात समझती है कि पाकिस्तान ने अगर फिर कोई हिमाकत की तो नेवी स्ट्राइक करेगी।

पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी

इसके बाद नौसेना की ताकत बताते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बोला कि 1971 में देखा गया था कि भारतीय नौसेना ने किस तरीके से एक्शन में आकर पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे। अगर इस बार भारतीय नौसेना फुल फॉर्म में आ जाती तो पाकिस्तान चार टुकड़ों में बंट जाता। संबोधन के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कर दिया कि पाकिस्तान की तरफ से अगर अब कोई भी ही हिमाकत होगी तो भारत पूरी तरह स्वतंत्र है आतंकवाद के खिलाफ कोई भी एक्शन लेने के लिए। जोर देकर कहा गया है कि हर तरीके को अपनाया जाएगा, लेकिन निश्चित ही आतंकवाद का खात्मा होगा।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की नींद उड़ाने की तैयारी