केन्द्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत के पहले प्रधानमंत्री बने होते तो चीजें अलग होतीं और साथ ही कहा कि उनकी याद के प्रति न्याय नहीं किया गया।
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 140वीं जयंती पर ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा ‘‘देश के लाखों लोगों की तरह मेरी भी यह राय है कि सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री रहे होते तो चीजें (अलग) होती।’’
नायडू ने कहा कि वह अपनी राय जाहिर करने से अपने आप को नहीं रोक पा रहे हैं कि इतिहास ने पटेल की याद के प्रति न्याय नहीं किया, चाहे कारण जो कुछ हो। उन्होंने कहा कि पटेल ने अकेले दम पर विभिन्न प्रांतों और रजवाड़ों के भारत में विलय को सुनिश्चित किया। राष्ट्रीय एकता के लिए उनके कार्यों का हमें अनुसरण करना चाहिए, हमें दूसरों को भी उनके द्वारा दिखाये गये रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
लगातार ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें