कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को राजधानी नई दिल्ली में पार्टी जिला प्रमुखों को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी विचारधारा मजबूत है, लेकिन हम इसे सत्ता के बिना लागू नहीं कर सकते। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में 100 सीट मिलीं, अगर हमने और मेहनत की होती तो 20-30 सीट और जीतकर सरकार बना सकते थे। इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि कांग्रेस की लड़ाई संसद के अंदर और बाहर बीजेपी और RSS दोनों से है।
राजधानी नई दिल्ली में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की तीन बैठकों में से पहली बैठकों को संबोधित करने के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन ने एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा और उसे 240 सीटों पर रोक दिया। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी को बीस – तीस सीटें और मिल गई होतीं तो एक वैकल्पिक सरकार बनाई गई होती।
13 राज्यों और तीन यूटी से आए कांग्रेस के जिला अध्यक्षों को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा, “हमारे संविधान बचाओ कैंपेन ने बीजेपी और आरएसएस की संविधान बदलने की इच्छा को एक्सपोज कर दिया। आज बीजेपी के पास बहुमत नहीं है और वो दो सहयोगी दलों पर निर्भर है। एक प्रधानमंत्री जिसने अहंकारपूर्वक दावा किया था कि वे 400 सीटें जीतेंगे, उसे हमने एक बड़ा झटका दिया है।”
जब राज्यसभा में बोले खड़गे- हम ठीक से ठोकेंगे, नड्डा ने कहा- ये माफी के लायक नहीं
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को करीब सौ सीटें मिलीं। अगर हमने थोड़ी और मेहनत की होती तो हमें बीस – तीस सीटें ज्यादा मिली होतीं। इतनी सीटों के साथ हमने देश में एक वैकल्पिक सरकार का गठन कर लिया होता। अगर हम ऐसा कर पाते तो हम अपनी स्वतंत्र संस्थाओं, लोकतंत्र और संविधान पर हो रहे व्यवस्थित हमले को रोक सकते थे।”
‘रणभूमि में सेना नायकों की तरह हैं कांग्रेस जिला अध्यक्ष’
कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की उनके रोल ही अहमियत समझाते हुए खड़गे ने कहा कि वे सिर्फ एक मैसेंजर ही नहीं हैं बल्कि ग्राउंड पर लीड करने वाले कांग्रेस पार्टी के जनरल हैं। उन्होंने कहा कि हम साथ मिलकर काम करेंगे, लेकिन आप ज़मीन पर हमारी पहली रक्षा पंक्ति हैं। हमारी रणनीति बनाने में आपके सुझाव महत्वपूर्ण होंगे और हम उन्हें ध्यान में रखेंगे। इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने “अपनी बात साबित करने और सामाजिक न्याय बहाल करने” के लिए जाति जनगणना की कांग्रेस की मांग दोहराई।
‘अमित शाह इस्तीफा दें’, आंबेडकर विवाद के बीच मल्लिकार्जुन खड़गे ने उठाई मांग, बचाव में उतरे PM मोदी