Maharashtra News: नगर निगम और नगर परिषद चुनावों में शिवसेना-बीजेपी के बीच में अनबन देखने को मिली थी। मुख्यमंत्री फड़नवीस और उपमुख्यमंत्री शिंदे के बीच मतभेद की चर्चा थी। हालांकि, दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात के बाद मतभेद सुलझते हुए नजर आ रहे हैं। एकनाथ शिंदे ने पुस्तक विमोचन समारोह में सीएम फड़नवीस की जमकर तारीफ की है।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, “देवेंद्र फड़नवीस खुद एक वकील हैं। इसलिए, सटीक तर्क देने में कोई उनकी मदद नहीं कर सकता। उन्हें कई विषयों की जानकारी और आंकड़े कंठस्थ हैं। वे विधानसभा में आक्रामक भाषण भी देते हैं। विपक्ष के नेता रहते हुए भी उन्होंने ऐसे भाषण दिए थे।”

विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए आक्रामकता जरूरी- शिंदे

उपमुख्यमंत्री ने कहा, “सत्ताधारी और विपक्षी दोनों दलों ने देखा है कि देवेंद्र फड़नवीस के जवाब के बाद सदन का माहौल बदल जाता है। देवेंद्र फडणवीस ने सदन में यह साबित कर दिया है कि विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए आक्रामकता जरूरी है, लेकिन धैर्य कहीं अधिक प्रभावी होता है।”

एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा, “देवेंद्र फड़नवीस ने किसी की व्यक्तिगत आलोचना नहीं की है। आलोचना, ट्रोलिंग, तनाव और तानों को सहन करने की उनकी क्षमता अद्भुत है। लेकिन देवेंद्र फड़नवीस ने कभी इनका जवाब नहीं दिया, न ही चिल्लाए और न ही आपस में भिड़े। जो जवाब देना चाहते हैं, उन्हें वे सही जवाब देते हैं।”

ये भी पढ़ें: देर रात बंद कमरे में देवेंद्र फड़नवीस और शिंदे की बैठक

देवेंद्र फड़नवीस ने अपनी क्षमता का परिचय दिया- शिंदे

डिप्टी सीएम शिंदे ने कहा, “आपने एक ही समय में अपनी क्षमता का परिचय दिया है। कुछ लोगों ने इसे समझा है, कुछ ने नहीं। अगर अमिताभ बॉलीवुड के बिग बी हैं, तो देवेंद्र फड़नवीस विधानसभा के बिग डी हैं। डी का अर्थ अलग-अलग न समझें। यह डी समर्पण, निष्ठा, दृढ़ संकल्प, अनुशासन और साहस का प्रतीक है। परिस्थिति कितनी भी गंभीर क्यों न हो, वे हमेशा मजबूत रहते हैं। वे हमेशा शांत मन से स्थिति का सामना करते हैं। ऐसा लगता है जैसे वे अपने सिर पर बर्फ का गोला रख रहे हों।”

दोस्तों के दोस्त और दुश्मनों के दुश्मन- एकनाथ शिंदे

एकनाथ शिंदे ने कहा, “जब हमने 2022 में निर्णायक कदम उठाने का फैसला किया, तो मैंने उनमें से एक सच्चे दोस्त को भी देखा जिसने भरपूर समर्थन दिया। तब वह अक्सर हुडी पहनकर मुझसे मिलने आता था। लेकिन उसकी हुडी से विरोधी घबरा जाते थे। इसलिए, उसने अक्सर यह साबित कर दिया कि वह अपने दोस्तों का दोस्त है और अपने दुश्मनों का दुश्मन।”

ये भी पढ़ें: महायुति में मचेगा बवाल?