गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादी विरोधी अभियान के दौरान हुए 6 आईईडी विस्फोटों में 11 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। रविवार को बीजापुर जिले में माओवादियों द्वारा लगाए गए कई प्रेशर बमों में हुए विस्फोट में 11 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर ले जाया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान कर्रेगुट्टा पहाड़ियों के जंगलों में प्रेशर बमों में धमाके हुए। उन्होंने बताया कि घायल सुरक्षाकर्मियों में से 10 राज्य पुलिस की इकाई जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के हैं जबकि एक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कोबरा बटालियन का है। अधिकारियों ने बताया कि कोबरा बटालियन के एक और डीआरजी के दो जवानों को पैर में चोट लगी है जबकि तीन अन्य कर्मियों को आंखों में छर्रे लगे हैं। सभी घायल सुरक्षाकर्मियों को रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बीजापुर में माओवादियों के खिलाफ अभियान
बीजापुर जिले के उसुर के पश्चिम में माओवादियों के एक संगठन की मौजूदगी की सूचना पर, शनिवार को जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की विशिष्ट इकाई कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (कोबरा) द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया गया। यह ऑपरेशन छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित करेगुट्टा पहाड़ियों के पास हुआ। प्रतिबंधित कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओवादी) की सशस्त्र शाखा, पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) की बटालियन 1 के पहाड़ियों में छिपे होने की खबर है।
पढ़ें- गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब में रेलवे लाइन पर धमाका
घायल जवानों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर ले जाया गया
घायल जवानों में से दस डीआरजी के हैं और उनमें से एक कोबरा का सब-इंस्पेक्टर है। विस्फोटों के कारण तीन जवानों के पैरों में गंभीर चोटें आई हैं जबकि तीन अन्य की आंखों में छर्रे के घाव हो गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “संकीर्ण इलाके के कारण उन्हें घटनास्थल से निकालना मुश्किल था लेकिन सभी को बचा लिया गया है और बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर ले जाया गया है। सभी खतरे से बाहर हैं, उनकी हालत स्थिर है और वे होश में हैं। ”
पिछले साल अप्रैल-मई में केंद्रीय और राज्य के सुरक्षाबलों ने कर्रेगुट्टा पहाड़ियों के आसपास घने जंगलों में 21 दिनों तक अभियान चलाया था। इस दौरान कम से कम 31 नक्सलियों को मार गिराया गया था। पुलिस ने बताया था कि अभियान के दौरान बलों ने 35 हथियार, 450 बारूदी सुरंग और बड़ी संख्या में डेटोनेटर, विस्फोटक उपकरण, साथ ही 12 हजार किलोग्राम अन्य सामग्री जब्त की थी।
पढ़ें- मध्य प्रदेश में सांप्रदायिक झड़प, दुकानें तोड़ीं
(इनपुट- इंडियन एक्सप्रेस+ भाषा)
