कोरोना विषाणु अपने संक्रमण का प्रसार भले ही दिन देखकर नहीं करता हो लेकिन भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के अंतर्गत काम करने वाली प्रयोगशालाएं रविवार को कम जांच करती हैं। पिछले चार सप्ताह के आंकड़े इस बात को साबित भी करते हैं।
आंकड़ों पर निगाह डालें तो हम पाते हैं कि छह से 12 जुलाई के सप्ताह में सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन औसतन 2.69 लाख जांच हुईं, वहीं रविवार को जांच की संख्या 2.19 ही रही। यानी सप्ताह के छह दिनों के औसत के मुकाबले रविवार को 50 हजार कम जांच हुईं।
इसी तरह 29 जून से 5 जुलाई के सप्ताह में छह दिन के औसत के मुकाबले रविवार को 51 हजार से अधिक जांच कम हुईं। वहीं, 22 से 28 जून के सप्ताह में रविवार को सप्ताह के छह दिनों के औसत से 32 हजार और 15 से 21 जून के सप्ताह के रविवार को 23 हजार जांच कम हुईं।
आइसीएमआर के अधिकारी भी इस बात को मानते हैं। एक अधिकारी के मुताबिक रविवार को जांच कम हो रही हैं। उन्होंने इसके पीछे नमूने इकट्ठा करने में कमी, कम स्टॉफ के साथ प्रयोगशालाओं का संचालन या कुछ प्रयोगशालाओं के बंद रहने को वजह बताया। उनका कहना है कि आइसीएमआर के अंतर्गत आने वाली सभी प्रयोगशालाएं सप्ताह के सातों दिन और चौबीस घंटे पूरी क्षमता से काम करती हैं। उन्होंने बताया कि नमूनों के संग्रहण का कार्य राज्य सरकारों के स्तर पर किया जाता है।
रविवार को हो सकता है कि राज्य सरकारों के यहां छुट्टी होने की वजह से कम नमूनों का संग्रहण होता है। जब प्रयोगशालाओं के पास ही कम नमूने पहुंचेंगे तो जांच भी कम ही होंगी।
दरअसल, कम जांच का असर संक्रमण के नए मामलों पर पड़ता है। रविवार को होने वाली जांच का परिणाम राज्य सरकारें सोमवार को घोषित करती हैं। जिसे इकट्ठा करके केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय मंगलवार सुबह को जारी करता है।
चार सप्ताह के संक्रमण के आंकड़ों पर नजर डालें तो 14 जुलाई, 7 जुलाई और 30 जून को मंगलवार था और इन दिनों में पिछले दिन से संक्रमण के कम नए मामले दर्ज किए गए। दूसरी ओर, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के लिए 2,19,103 नमूनों की जांच की गई। अब तक 1,18,06,256 नमूनों की जांच की गई है। प्रति लाख पर जांच की संख्या लगातार बढ़ रही है।
आज यह संख्या 8,555.25 है। देश में प्रयोगशालाओं की संख्या और बढ़कर 1200 हो गई है, जिनमें से 852 सरकारी और 348 निजी प्रयोगशालाएं हैं। आरटी-पीसीआर आधारित जांच प्रयोगशालाएं 626 हैं जिनमें 389 सरकारी और 237 निजी हैं।
सप्ताह छह दिन की औसत जांच ————रविवार को जांच
6 से 12 जुलाई 2,69,581 ————2,19,103
29 जून से 5 जुलाई 2,31,784 ————1,80,596
22 से 28 जून 2,12,884 ————1,70,560
15 से 21 जून 1,66,946 ————1,43,267
