भारत और पाकिस्तान के बीच तल्खियों में नरमी नहीं आई है। भारतीय वायुसेना ने सरकार से गोला बारूद खरीदने की बात कही है। वायुसेना का यह सुझाव पाकिस्तान की हरकतों के मद्देनजर आया है। दरअसल, पाकिस्तान ने भारतीय सीमा के आसपास एफ-16 तैनात किया है। इसके अलावा पाकिस्तान ने आतंकी ठिकानों को भी संघीय रूप से प्रशासित जनजातीय क्षेत्र (FATA) में शिफ्ट कर दिया है।इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक भारत और पाकिस्तान दोनों तरफ से हवाई गतिविधियां काफी तेज हो गई हैं। इसके मद्देनजर भारत ने अपनी सुरक्षा संबंधी ऑपरेशन में तेजी लाई है।
शीर्ष सरकारी सुत्रों के मुताबिक मिसाइल्स की भी अपनी समय सीमा होती है। कनस्तर में रखे रहने पर इन्हें उम्र के हिसाब से गिना जाता है लेकिन जब युद्ध होता है तो यह देखा जाता है कि कितनी मिसाइलें सही दागी गई हैं इसलिए हमें फिर से स्टॉक भरने की आवश्यकता है। गोलाबारूद में मुख्यत: हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल की आवश्यकता है जिसे गश्त के दौरान पाकिस्तानी एयर फोर्स को काउंटर करने में मदद मिलेगी।
सूत्रों के अनुसार बालाकोट स्ट्राइक के बाद भारत की अमेरिका इस संदर्भ में बातचीत हुई। लेकिन पाकिस्तान ने भारत सीमा क्षेत्र के तरफ अपने एफ-16 विमान खड़े कर रखे हैं। इसके अलावा भारत की तरफ से सभी हवाई यात्राएं प्रारंभ कर दी गई हैं जबकि पाकिस्तान की तरफ से अभी भी आम नागरिकों के लिए कई हवाई यात्राएं रोक रखी हैं।
खबरों के मुताबिक पाकिस्तान के सभी एयरबेस पर भारत को ध्यान में रखकर एफ-16 सेअभ्यास किया जा रहा है।इसी क्रम में पाकिस्तान की तरफ से रात में लाड़कू विमनों का उड़ान भरना लगातार जारी है और उनका एयर नेटवर्क भी एलर्ट पर है।पाकिस्तान को देखते हुए भारत की तरफ से पूरा एहतियात बरता जा रहा है। भारत ने भी मिराज 2000 और सुखोई Su-30MKI तैनात किया है ताकि भारत को किसी किस्म का नुकसान नहीं उठाना पड़े और हमला होने की सूरत में जवाबी कार्रवाई कर सके।गौरतलब है कि 2016 में सर्जिक स्ट्राइक के बाद भी सेना की तरफ से युद्ध के साजोसामान खरीदने के लिए कहा था।