India Pakistan Latest News: बॉर्डर पार से पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में इंडियन एयर फोर्स में मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट के पद पर तैनात सुरेंद्र मोगा शहीद हो गए। सुरेंद्र कुमार मोगा के परिवार में उनकी मां, पत्नी, 11 साल की बेटी और चार साल का बेटा है। उनकी बेटी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे मेरे पापा के लिए मुझे बहुत ज्यादा प्राउड फील हो रहा है। मेरे पापा बहुत ही अच्छे थे। मेरे पापा ने देश की रक्षा की है।
सुरेंद्र मोगा की बेटी वर्तिका ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘रात के 9 बजे पापा ने फोन पर बोला कि यहां पर कुछ नहीं हो रहा है केवल ड्रोन उड़ रहे हैं पर हमला नहीं कर रहे हैं। यहां पर मैं सेफ हूं और यहां पर कुछ नहीं हो रहा है। पाकिस्तान का खात्मा करना है। पाकिस्तान का नाम भी नहीं आना चाहिए। पूरा पाकिस्तान को खत्म कर देना चाहिए। मैं अपने पापा का बदला लूंगी। अपने पापा का चुन-चुनकर बदला लूंगी।’
अधिकारियों ने दी जानकारी
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि राजस्थान के झुंझुनू के रहने वाले सुरेंद्र मोगा भारतीय वायु सेना में मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट के पद पर कार्यरत थे और जम्मू एवं कश्मीर के उधमपुर में तैनात थे। वह पाकिस्ता की तरफ से की गई गोलीबारी में शहीद हो गया। झुंझुनू जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि सुरेंद्र कुमार मोगा के परिवार में उनकी मां, पत्नी सीमा, 11 साल की बेटी और चार साल का बेटा हैं। मोगा झुंझुनू के मंडावा तहसील के महरादासी गांव का रहने वाला था। मौत की खबर झुंझुनू पहुंचने पर मीणा ने मोगा की पत्नी सीमा से मुलाकात की, जो कथित तौर पर मौत की खबर सुनने के बाद नवलगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती थी।
CM योगी बोले – वो प्यार की भाषा समझने वाले नहीं
मीणा ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और परिवार को राज्य और केंद्र सरकार से जरूरी मदद और सहयोग का भरोसा दिया। अधिकारियों ने बताया कि सीमा को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। मीणा ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि मोगा की मौत पाकिस्तान द्वारा उधमपुर में रात में किए गए हमलों में हुई थी और वह एयरबेस पर एक मेडिकल डिस्पेंसरी में तैनात थे।
सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख
पूर्व सैनिक प्रेम पूनिया ने बताया कि मोगा भारतीय वायुसेना की मेडिकल कोर में थे। उन्होंने कहा, ‘वे 14 साल से सेवा में थे। वे अच्छे स्वभाव के थे और जब भी गांव आते थे, सभी से मिलते थे। आज वे देश की सेवा में शहीद हो गए हैं। हमें उनके बलिदान पर गर्व है।’ मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा, ‘भारतीय सेना के जवान, राजस्थान के सपूत झुंझुनू के रहने वाले सुरेंद्र मोगा की उधमपुर एयर बेस पर राष्ट्रीय सुरक्षा का कर्तव्य निभाते हुए शहादत की खबर अत्यंत पीड़ादायक है।’ शर्मा ने कहा, ‘प्रभु श्री राम उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’ भारत – पाकिस्तान सीजफायर के बीच इंडियन एयर फोर्स का बड़ा बयान