गीतकार प्रसून जोशी का कहना है कि वे सनी लियोनी के फिल्मों में आने से पहले के पेशे का सम्मान नहीं करते। उन्होंने कहा कि, ‘मैं सनी लियोनी के पेशे का आदर नहीं करता। मैं नहीं चाहूंगा कि युवा उनके पेशे से प्रेरणा ले।’ हालांकि उन्होंने साफ किया कि इसका मतलब यह नहीं है कि इसके चलते किसी को दोष नहीं दिया जाना चाहिए और उसका अनादर नहीं किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि पिछले दिनों रंग दे बसंती के 10 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान आमिर खान ने कहा था कि उन्हें सनी लियोनी के साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं है।
जोशी ने कहा कि, ‘इसका मतलब यह नहीं है कि किसी काम के लिए व्यक्ति का अनादर किया जाए। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि यदि कोई ड्रग डीलर है तो इसे उसके व्यक्तिगत कार्य के रूप में देखा जाए। मैं उस पेशे का सम्मान नहीं करूंगा। मेरा कहना है कि आपको भी ऐसा नहीं करना चाहिए। लेकिन जब मेरे सामने वह आएगा तो मैं उसका अनादर करूंगा ऐसा भी नहीं होगा। यह मेरे संस्कार नहीं है।’
Read Also: आमिर खान बोले- सनी लियोनी के साथ काम कर खुशी होगी
जोशी ने आगे कहा कि, ‘यदि किसी पेशे से अच्छे समाज निर्माण में मदद नहीं होती है तो हमें उसकी निंदा करनी चाहिए। यह एक आजाद समाज है। लोगों के पास अपनी इच्छाएं चुनने का मौका है लेकिन यदि कोई सही चुनाव नहीं करता है तो उसकी आलोचना होनी चाहिए। कहीं ना कहीं किसी को एक लाइन खींचनी चाहिए। मेरा मानना है कि किसी के पेशे के बारे कोई निजी राय रख सकता है। क्योंकि यह जरूरी नहीं कि हर पेशा सही ही हो। जरूरी है कि हमसे जुड़ा हुआ हर पेशा समाज के लिए अच्छा काम करे।’
Read Also:
नर्स बनना चाहती थीं सनी लियोनी, पर कैसे बनीं Porn Star और पहुंच गईं Bollywood
