बॉलीवुड स्‍टार कंगना रनौत ने खुलासा किया है कि संघर्ष के दिनों में उन्‍हें भी शारीरिक शोषण का शिकार होना पड़ा था। कंगना ने वरिष्‍ठ पत्रकार बरखा दत्‍त की किताब ‘द अनक्वाइट लैंड’ के लॉन्च पर कही। जब बरखा दत्‍त ने कंगना से पूछा कि क्‍या वह शख्‍स फिल्‍म इंडस्‍ट्री से था? इस पर कंगना ने कहा, ‘मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं किसी जाल में फंस चुकी हूं। आपको ऐसा लगता है लोग आपकी मदद करेंगे, लेकिन इस दुनिया में यूं ही कोई किसी की मदद नहीं करता।’ कंगना ने यह तो माना कि वह शख्‍स फिल्‍म इंडस्‍ट्री से ही था, लेकिन उन्‍होंने उसका नाम बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘वो बहुत मुश्किल दौर था, जब मेरा शारीरिक शोषण हुआ। यहां मैं इस घटना की डिटेल में नहीं जाना चाहूंगी।’ कंगना ने एक और घटना का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे उन्‍होंने एक शख्‍स को सैंडल से पीटा था।

Read Also: करिश्‍मा पर ‘पैसों के लिए शादी’ के आरोपों पर रणधीर कपूर का पलटवार- अय्याश है संजय कपूर

कंगना ने उस घटना को याद करते हुए कहा, ‘वह शख्स मेरे पिता की उम्र का था, जिसने मुझे सिर पर मारा। मेरे सिर से खून निकलने लगा था। इसके बाद मैंने अपनी सैंडल उतारी और उस शख्स के सिर पर मारी। उसके सिर से भी खून निकलने लगा। मैंने इस शख्स के खिलाफ एफआईआर भी थाने में दर्ज कराई थी।’ कंगना ने बताया कि बॉलीवुड की इस हस्‍ती को कभी वह अपना गॉड फादर मानती थीं। उस वक्‍त कंगना 17 साल की थीं।

Read Also: संजय कपूर का आरोप- करिश्‍मा कपूर ने मुझसे पैसों के लिए शादी की, अब बच्‍चों का कर रही इस्‍तेमाल

कंगना के इस खुलासे के बाद बरखा दत्‍त ने पूछा- क्‍या पुलिस ने उस शख्‍स के खिलाफ एक्‍शन लिया। इस पर उन्‍होंने बताया कि पुलिस ने उसे धमकी देकर छोड़ दिया था।

 Kangana Ranaut, Barkha Dutt’s book, The Unquiet Land, Kangana physically abused, kangana ranaut news, kangna ranaut movies, शाहरुख खान, कंगना रनौत, कंगना राणौत, कंगना, बॉलीवुड क्‍वीन, कंगना यौन शोषण, बरखा दत्‍त, बरखा दत्‍त यौनशोषण, द अन्‍क्‍वाइट लैंड, latest bollywood news, news in hindi
बरखा दत्‍त की किताब ‘द अनक्वाइट लैंड’ की लॉंचिंग के मौके पर कंगना रनौत।