Rahul Gandhi: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले अजय तुकाराम सनदे और अंजना तुकाराम सनदे के घर खाना खाने पहुंचे। राहुल गांधी ने कहा कि बहुत सारे लोग नहीं जानते हैं कि आप लोग किस तरह से खाना खाते हो और पकाते हो। इसी वजह से मैं यहां पर आया हूं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘दलित किचन के बारे में आज भी बहुत कम लोग जानते हैं। जैसा शाहू पटोले ने कहा, “दलित क्या खाते हैं, कोई नहीं जानता।” वो क्या खाते हैं, कैसे पकाते हैं और इसका सामाजिक और राजनीतिक महत्व क्या है, इस जिज्ञासा के साथ, मैंने अजय तुकाराम सनदे और अंजना तुकाराम सनदे के साथ एक दोपहर बिताई।’

रसोई में हाथ बंटाने का मौका दिया- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘उन्होंने कोल्हापुर, महाराष्ट्र में मुझे अपने घर सम्मान के साथ बुलाकर रसोई में हाथ बंटाने का मौका दिया। हमने मिलकर चने के साग की सब्ज़ी हरभऱ्याची भाजी और बैंगन के साथ तुवर दाल बनाई। पटोले और सनदे परिवार के जाति और भेदभाव के निजी अनुभवों पर बात करते हुए, हमने दलित खानपान के प्रति जागरूकता की कमी और इस संस्कृति के documentation के महत्व पर चर्चा की। बहुजनों को हिस्सेदारी और अधिकार संविधान देता है, और उस संविधान की रक्षा हम करेंगे।’

कांग्रेस जीती तो कौन होगा हरियाणा का सीएम? कुमारी शैलजा बोलीं- रेस में हूं लेकिन..

हम संविधान की रक्षा करेंगे- कांग्रेस नेता राहुल गांधी

खाना बनाते समय राहुल गांधी ने सनाडे परिवार से जाति के आधार पर हो रहे भेदभाव के एक्सपीरियंस को भी सुना। साहू पटोले वर्तमान समय में मराठवाड़ा का दलित किचन नाम की किताब लिख रहे हैं। कांग्रेस नेता ने दलित समुदाय के सदस्य साहू पटोल के साथ में दलित समुदाय के मुद्दे पर चर्चा की। राहुल गांधी ने कहा कि संविधान बहुजनों की भागीदारी और अधिकार देता है। उन्होंने कहा कि हम उस संविधान की रक्षा करेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि समाज में समानता तब ही बनेगी जब हर भारतीय अपने दिल में भाईचारे की भावना को बढ़ावा देगा।