दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि डेल्ही एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) में हुई कथित अनियमितता की जांच में अभी तक अरुण जेटली के खिलाफ कुछ सामने नहीं आया है। लेकिन अगर उनके खिलाफ कुछ सामने आ गया तो उन्हें छोड़ेंगे नहीं। एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने केंद्र सरकार से दिल्ली सरकार के काम में दखलअंदाजी नहीं करने की अपील की। केजरीवाल ने कहा- मैंने प्रधानमंत्री जी से कहा था, मैं आपके बच्चे की तरह हूं। हमें बिना किसी अड़ंगे के काम करने दीजिए। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी कही किसी बात का अफसोस नहीं है। बता दें कि केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को कायर कहा था। केजरीवाल ने कहा कि हमारे कर्म खराब नहीं हैं, भाषा खराब हो सकती है। डीडीसीए में भ्रष्टाचार की बात से कोई इनकार नहीं करता। अब हमने जांच कमेटी बनाई है। सारा सच सामने आ जाएगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा- मैंने कुछ नहीं किया है, लेकिन वे मेरे दफ्तर पर सीबीआई रेड करवाते हैं और व्यापमं घोटाले पर आंखें बंद कर बैठे रहते हैं। मेरे दफ्तर में रखीं डीडीसीए से जुड़ी फाइलें वे चार घंटे तक देखते रहे। उसमें कई ऐसी बातें दर्ज हैं जो सार्वजनिक नहीं हैं। राजेंद्र कुमार (केजरीवाल के सचिव) पर यह बताने के लिए दबाव डाला गया कि डीडीसीए के कौन लोग मुझसे मिलने आते हैं। मैं सीबीआई निदेशक को चुनौती देता हूं। दिल्ली सचिवालय में सौ अफसर भेजें और हमारे सभी मंत्रियों पर रेड डालें।
Read Also:
राम चंद्र गुहा का ब्लॉग: भाजपा के मनमोहन सिंह हैं अरुण जेटली
DDCA घोटाला: दिल्ली सरकार की रिपोर्ट में जेटली का जिक्र नहीं, बीजेपी बोली- माफी मांगें केजरीवाल
DDCA विवाद: शत्रुघ्न ने आजाद को बताया HERO, जेटली को नसीहत दी-आडवाणी जैसी मिसाल पेश करें