Marathi Language Row: महाराष्ट्र में भाषा को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। इस बीच पूर्व मरीन कमांडो प्रवीण तेवतिया ने राज ठाकरे से सवाल किया है। प्रवीण ने 26/11 को हुए मुंबई हमले में कई लोगों की जान बचाई थी। उन्होंने कहा कि जब 26/11 का आतंकवादी हमला हुआ, तो उनके (MNS) तथाकथित योद्धा छिप गए और कहीं नहीं मिले। वह (राज ठाकरे) खुद, उद्धव ठाकरे और उनके परिवार के साथ, भी नहीं मिले।

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में पूर्व मरीन कमांडो प्रवीण तेवतिया ने कहा, ‘ये कोई दर्द नहीं है बल्कि एक फैक्ट है। 2008 में भी इस व्यक्ति ने ऐसी ही नौटंकी की थी और यूपी-बिहार के लोगों के साथ और ये जो तथाकथित एमएनएस के वॉरियर हैं, उन्होंने जगह-जगह पर मारा था। जैसे ही 26/11 हुआ और आतंकी हमला हुआ तो ये सारे के सारे कार्यकर्ता फिर दिखाई नहीं दिए। राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे भी दिखाई नहीं दिए।’

मैंने खुद मोर्चा संभाला – पूर्व कमांडो

पूर्व कमांडो ने आगे कहा, ‘राज ठाकरे ने एक शब्द नहीं बोला। क्योंकि जो बचाने वाले और सेना के जो लोग थे वो ज्यादातर उत्तर प्रदेश और बिहार से ही थे। फ्रंटलाइन वॉरियर के तहत मैंने खुद वहां पर मोर्चा संभाला। आतंकियों का सामना किया और मैं खुद यूपी से ही हूं। चौधरी साहब के गांव से हूं। राजनीतिक हमको मत सिखाओ। राजनीति को बिल्कुल अलग रखो और भाषा को बिल्कुल अलग रखो। हमें भी प्राउड फिल होता है। मराठी एक भाषा है। हमें भी उस पर गर्व है। उसका राजनीतिकरण करना बिल्कुल गलत है। अगर आपको राजनीति करनी है, तो विकास कार्यों और नौकरियों पर ध्यान दें। राज ठाकरे और MNS ने अभी तक कोई विकास कार्य नहीं किया है।’

मराठी बनाम गैर-मराठी की बहस क्यों गरमाई?

कमांडो ने राज ठाकरे से किया सवाल

इससे पहले कमांडो ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, ‘मैंने 26/11 को मुंबई को बचाया था। मैं महाराष्ट्र के लिए खून बहाता हूं। मैं यूपी से हूं। मैंने ताज होटल को बचाया। राज ठाकरे के तथाकथित योद्धा कहां थे? देश को मत बांटो। मुस्कुराहट के लिए किसी भाषा की जरूरत नहीं होती।’ बता दें कि शनिवार को शिवसेना यूबीटी के मुखिया उद्धव ठाकरे और एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने एक साथ मिलकर रैली की। इस दौरान दोनों ने मराठी भाषा को लेकर एकजुटता दिखाई। दोनों ने एक सुर में मराठी बोलने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई। मराठी न बोलने पर हिंदी भाषी दुकानदार को थप्पड़ मारने वाले राज ठाकरे की पार्टी MNS के नेता कौन हैं?