लोकसभा में एक चर्चा के दौरान एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले की जुबान फिसल गई और उन्होंने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के नहीं रहने की बात कह दी। इसके बाद जैसे ही इसकी जानकारी रिजिजू को हुई तो उन्होंने मजकिया लहजे में कहा कि वो अभी जिंदा हैं। हालांकि तब तक सुप्रिया सुले अपनी भूल को सुधारते हुए माफी मांग चुकीं थीं।
दरअसल सुप्रिया सुले किरेन रिजिजू की तारीफ कर रहीं थीं, लेकिन ये तारीफ तब की थी जब रिजिजू खेल राज्य मंत्री थे। इसी बात को कहने के दौरान सुले से गलती हुई और उन्होंने मंत्रालय में नहीं रहने के बजाय कह दिया कि केंद्रीय मंत्री अब नहीं रहे…। सुले अपनी बात बोलती ही जा रही थीं, उन्हें इस गलती का जरा सा भी अहसास नहीं था।
उस समय जब सदन में मौजूद अन्य सदस्यों ने उनका ध्यान इस ओर दिलाया तो वो भी चौंक गईं। सबसे पहले उनके इस बयान पर ध्यान कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई का गया। कांग्रेस नेता ने सुले के बयान को सही करते हुए कहा कि रिजिजू अब खेल मंत्री नहीं हैं। इसके बाद जैसे ही सुले को अपनी गलती का अहसास हुआ, उन्होंने इसे ठीक करते हुए माफी भी मांग ली।
इसकी जानकारी जब रिजिजू को हुई तो उन्होंने ट्वीट करके कहा कि वो अभी जिंदा हैं और अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। हालांकि तारीफ के लिए उन्होंंने सुप्रिया सुले का धन्यवाद भी किया।
बता दें कि रिजिजू बीजेपी के सबसे मुखर सदस्यों में से एक हैं। तीन बार अरुणाचल प्रदेश से सांसद चुने गए रिजिजू पहले खेल राज्य मंत्री थे, लेकिन 2021 के कैबिनेट फेरबदल में उन्हें कानून मंत्री बना दिया। यहां भी रिजिजू अपने मुखर स्वभाव के कारण हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं।
हाल ही में जब सीजेआई ने कहा था कि सीबीआई की विश्वसनीयता खतरे में हैं, तब रिजिजू ने कहा था कि अब सीबीआई पिंजरे का तोता नहीं है, बल्कि वो एक बेहतरीन जांच एजेंसी है, जो अपना कर्तव्य सही तरीके से निभा रही है।