Hyundai Motor India Ltd- HMIL जल्द ही भारत में 7 सीटर एसयूवी लॉन्च करने वाली है। इस कार का नाम अलकाजार (Alcazar) है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Hyundai Alcazar का स्टाइल और डिजाइन Hyundai Creta जैसा हो सकता है। असल में यह क्रेटा का एक लंबा और ज्यादा प्रीमियम वर्जन हो सकता है।
Alcazar का स्पेनिश में मतलब किला या महल होता है। Hyundai ने अपनी नई एसयूवी का नाम Alcazar रखा है। ऐसे में इस एसयूवी में ढेर सारे लग्जरी फीचर दिए जाने की संभावना है। एसयूवी पहले की तुलना में 30 मिलीमीटर लंबी होगी। इसके अलावा इसका व्हीलबेस 20 मिलीमीटर ऊंचा होगा। इसमें स्लोपिंग रूफ की जगह फ्लैट रूफ मिल सकता है। वहीं, इसके रियर में भी काफी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इन सब के अलावा कंपनी आने वाली इस नई कार में कई नए फीचर्स शामिल कर सकती है।
कंपनी Alcazar को तीन इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है। इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115PS, 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन 138bhp, और 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 115PS की मैक्सिमम पावर पैदा करेगा। इसके सभी लाइनअप में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिल सकता है। वहीं, इसमें 7-स्पीड डुअल-कल्च ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिल सकता है।
इसके अलावा Maruti Suzuki नई स्विफ्ट लेकर आई है। इस कार में नेक्स्ट जेनरेशन के-सीरीज 1.2 लीटर ड्युअल जेट वीवी इंजन दिया गया है। इसके अलावा इंजन स्टार्ट-स्टॉप तकनीक को शामिल किया गया है। नए मॉडल की माइलेज भी खासी अच्छी बताई जा रही है। कंपनी 23.20 किमी प्रति लीटर होने का दावा कर रही है।
नए फीचर के तौर पर क्रूज कंट्रोल को शामिल किया गया है। साथ ही इसमें मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम और की दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम के जरिए पहाड़ी इलाकों पर हिल होल्ट असिस्टेंस भी शामिल की गई है। स्विफ्ट फेसलिफ्ट के शुरुआती वर्जन एलएक्सआई की कीमत 5.73 लाख रुपये रखी गई है. वहीं गाड़ी के टॉप मॉडल की कीमत 8.41 लाख रुपये तक रखी गई है।