Hyderabad News: तेलंगाना की राजधानी हैदाबाद में यूनिवर्सिटी कैंपस के बगल की जमीन पर खड़े बुलडोजर्स को देखकर यूनिवर्सिटी के छात्र नाराज हो और विरोध प्रदर्शन के चलते पुलिस ने एक्शन लिया और 53 हिरासत में ले लिया गया। इस पूरे प्रकरण के चलते यूनिवर्सिटी में तनाव के हालत पैदा हो गए। मामला शांत होने के बाद पुलिस छात्रों को रिहा कर दिया गया।
दरअसल, बुलडोजर देखकर गुस्से में छात्रों के इस विरोध की वजह पर बात करें तो तेलंगाना सरकार ने यूनिवर्सिटी कैंपस के पास की 400 एकड़ जमीन को विकसित करने और वहां एक आईटी पार्क बनाने का ऐलान किया है। दूसरी ओ छात्र इसके खिलाफ हैं और उन्होंने पर्यावरणीय चिंताओं का हवाला देते हुए भूमि की नीलामी का विरोध किया है।
छात्रों ने की बुलडोजर वापस ले जाने की मांग
विरोध के चलते पुलिस द्वारा एक्शन की बात करें, तो छात्रों ने साइट पर बुलजडोजर देखा तो वे वहां पहुंचकर विरोध करने लगे। इतना ही नहीं, पुलिस के खिलाफ नारे लगाए और मांग की, बुलडोजर के साथ वे वापस ले जाएं। पुलिस ने 53 छात्रों को एहतियातन हिरासत में लिया, लेकिन बाद में सभी को रिहा कर दिया गया।
बता दें कि पुलिस को छात्रों के खिलाफ लिए गए एक्शन के चलते आक्रामक आलोचना का करना पड़ा था। हैदराबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ (यूओएचएसयू) ने पुलिस की कार्रवाई की आलोचना की और कहा कि जब छात्र शांतिपूर्वक विरोध कर रहे थे, तो पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती हिरासत में लिया।
‘फिल्म देखकर जागे हिंदू किसी काम के नहीं…’ , राज ठाकरे बोले- हमें सिर्फ औरंगजेब की चिंता
सीएम रेवंत रेड्डी ने विवाद पर क्या कहा?
यूनिवर्सिटी के छात्र संघ ने यह भी बताया कि उन्होंने रविवार को शांतिपूर्ण रैली का आयोजन किया था, जब उन्हें जानकारी मिली कि पुलिस और बुलडोज़र वहां तैनात हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने विधानसभा में अपना रूख स्पष्ट कर दिया है, कि जिस वह हैदराबाद विश्वविद्यालय से संबंधित नहीं है। उनका कहना था कि इस भूमि का उपयोग शहर में आईटी पार्क बनाने और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा।