हैदराबाद में 9वीं क्लास में पढ़ने वाली 13 साल एक छात्रा ने सरकारी स्कूल के वॉशरूम में बच्चे को जन्म दिया है। इस लड़की ने टीचर से पेट दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद टीचर ने स्टूडेंट्स से कहा कि वे उसे वॉशरूम लेकर जाएं। कुछ मिनट बाद ही लड़की ने बच्चे को जन्म दे दिया। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने लड़की के पेरेंट्स को फोन करके बुलाया। वैसे, यह घटना कुछ दिन पुरानी है, लेकिन सोमवार को रेप का मामला दर्ज होने के बाद अब इसका खुलासा हुआ है। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस मामले में किस शख्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बच्चे को जन्म देने वाली लड़की के दोस्तों का कहना है कि वह कुछ दिनों से चुपचाप रहती थी। उनके साथ खेलने भी नहीं आती थी। बताया जा रहा है कि जिस लड़की ने बच्चे को जन्म दिया है, वह ट्राइबल कम्युनिटी से है। हैरानी की बात यह है कि जब लड़की प्रेग्नेंट थी तो किसी को इस बात का पता क्यों नहीं चला? इस मामले को लेकर सामाजिक संगठनों में काफी आक्रोश है। वे बच्चों के लगातार बढ़ते यौनशोषण के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
Read Also:
सिर्फ बच्चे पैदा करने के लिए बनी हैं महिलाएं, नहीं कर सकतीं पुरुषों की बराबरी: सुन्नी लीडर

