देश की सबसे बड़ी विमान संचालन करने वाली इंडिगो के सैकड़ों उड़ानों ने शनिवार को क्रू मेंबर्स की अनुपलब्धता के कारण देरी से उड़ान भर थी। उड़ानों में हुई देरी के कारण डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इंडिगो से इस मुद्दे को पर स्पष्टीकरण मांगा है।

समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, ये समस्या इंडिगो की उड़ानों के साथ पूरे देशभर में आई थी। वहीं, पूरी घटना पर यात्रियों को हो रही समस्या को लेकर डीजीसीए ने सख्त रूख दिखाया और इंडिगो इस मुद्दे पर तुरंत जवाब देने को कहा है।

एक अन्य समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बड़ी संख्या में इंडिगो के स्टाफ ने बीमार होने की छुट्टी (Sick Leave) ली है और एयर इंडिया में चल रही भर्तियों में भाग लेने गए हैं। इंडस्ट्री से जुड़े एक शख्स ने कहा कि एयर इंडिया के भर्ती अभियान का दूसरा चरण शनिवार को आयोजित किया गया था। बीमारी के कारण छुट्टी लेने वाले अधिकतर इंडिगो के क्रू मेंबर्स उस भर्ती अभियान में गए थे।

45 फीसदी उड़ानों का हुआ समय पर संचालन: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के डाटा के अनुसार, शनिवार को इंडिगो की केवल 45 फीसदी उड़ानों का ही समय पर संचालन हुआ था जबकि 55 फीसदी उड़ानें देरी से उड़ान भर रही थीं। शनिवार को देश में सभी विमान कंपनियों की ओर से 2591 घरेलू और 46 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित हुईं, जिसमें से एयर एशिया इंडिया की 98 फीसदी, गोफर्स्ट की 88 फीसदी, विस्तारा की 86 फीसदी, स्पाइस जेट की 80 फीसदी और एयरइंडिया की 77 फीसदी उड़ानें समय पर थी, जिसमें इंडिगो प्रदर्शन सबसे खराब था।

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन: इंडिगो देश की सबसे बड़ी यात्री विमान कंपनी हैं और मौजूदा समय में कंपनी के पास 279 विमान हैं। कोरोना के मामले कम होने के बाद देश में एक बाद फिर हवाई मार्ग से यातायात करने वाले लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। मई के डाटा के अनुसार, पिछले साल के मुकाबले इंडिगो से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में 5 गुना इजाफा हुआ है।