Kunal Kamra Controvesy: महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे के खिलाफ पैरोडी सॉन्ग के जरिए विवादों में घिरे कॉमेडियन कुणाल कामरा ने माफी नहीं मांगने की बात नहीं कही है। इस मामले में सियासत गर्म है। बीएमसी ने कार्रवाई करते हुए द हैबिटेट के अवैध हिस्से को गिराने का काम शुरू कर दिया है, जहां पर कुणाल कामरा ने वीडियो को शूट किया था। इसी बीच, अब कॉमेडियन ने इंस्टाग्राम पर एक नया पैरोडी वीडियो पोस्ट किया है।
कुणाल कामरा के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘विकसित भारत का एक और एन्थम। हम होंगे कंगाल, हम होंगे कंगाल एक दिन, मन में हैं अंधविश्वास, देश का सत्यानाश। होंगे दंगे चारो और पुलिस के पंगे चारो ओर, हम में नत्थूराम, हरकतें आसाराम, होगा गाय का प्रचार लेकर हाथों में हथियार, होगा संघ का शिष्टाचार, जनता बेरोजगार, गरीबी की कगार, हम होंगे कंगाल एक दिन।’
हाल ही में मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो में एक कार्यक्रम के दौरान शिंदे को गद्दार कहने के बाद कामरा को शिवसेना नेताओं की ओर से लगातार धमकियां मिल रही हैं। इस टिप्पणी के बाद शिंदे की पार्टी शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन और तोड़फोड़ की।
कुणाल कामरा के किस जोक पर हो रहा है इतना बवाल
कुणाल कामरा ने माफी मांगने से इनकार किया
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने माफी मांगने से साफ मना कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, ‘मैं माफी नहीं मांगूंगा। हैबिटेट या कोई अन्य जगह मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘एक कलाकार के शब्दों के लिए किसी कार्यक्रम वाली जगह पर हमला करना उतना ही मूर्खतापूर्ण है, जितना टमाटर ले जा रहे ट्रक को पलट देना, क्योंकि आपको परोसा गया बटर चिकन पसंद नहीं आया।’
महाराष्ट्र सरकार ने जांच की घोषणा की
महाराष्ट्र के मंत्री योगेश कदम ने कामरा के कॉल रिकॉर्ड और फंडिंग की जांच करने की घोषणा की। कदम ने कहा कि सीडीआर के साथ कॉल रिकॉर्डिंग और कॉमेडियन कुणाल कामरा के बैंक स्टेटमेंट की भी जांच की जाएगी। हम पता लगाएंगे कि इसके पीछे कौन है। शिवसेना नेता संजय निरुपम ने आरोप लगाया कि उद्धव सेना ने कामरा के शो को फंड किया। कुणाल कामरा की टिप्पणी पर सामने आया एकनाथ शिंदे का पहला रिएक्शन