कोरोना संकट के कारण आई आर्थिक सुस्ती की मार बाजार के साथ ग्राहकों की जेब पर भी पड़ी है। जिन लोगों को यह उम्मीद थी कि साल के आखिर के महीनों में आने वाले त्योहारी मौसम में बाजार में मिलने वाली भारी छूट का लाभ वे इस बार खरीदारी के दौरान उठाएंगे, उन्हें इस बार निराशा हाथ लगने वाली है। मांग में भारी कमी को देखते हुए खुदरा विक्रेता इस बार दशहरा-दिवाली के मौके पर छूट देकर बिक्री बढ़ाने की कोई रणनीति नहीं बना रहे हैं।

इतना ही नहीं, त्योहारी सीजन करीब आने के बावजूद डिजायनर कपड़ों की नई मांग भी कंपनियों से नहीं की गई है। दरअसल, बेहद कम मांग होने से खुदरा विक्रेताओं के लिए लागत वसूलना भी भारी पड़ रहा है। पिछले साल के मुकाबले मांग आधी रह गई है, ऐसे में ‘ऑफर्स-डिस्काउंट’ देना बेहद मुश्किल है। आलम यह है कि नए ऑर्डर तो दूर ज्यादातर व्यापारियों ने पिछले साल दिसंबर का माल ही अभी तक नहीं उठाया है।