Atishi Attack LG VK Saxena: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना का एक लेटर वायरल है जिसमें उन्होंने जोर देकर बोला है कि सीएम आतिशी का अपमान हुआ है, अपमान भी केजरीवाल की तरफ से हुआ है। अब उन आरोपों पर मुख्यमंत्री आतिशी ने एलजी को नसीहत दी है कि उन्हें राजनीति छोड़ दिल्ली के बारे में सोचना चाहिए।
आतिशी ने एलजी पर क्या बोला?
सीएम आतिशी ने कहा कि आप गंदी राजनीति करने के बजाए दिल्ली की बेहतरी के बारे में सोचिए। केजरीवाल जी ने तो साढ़े 9 साल तक दिल्ली की बेहतरीक का काम किया है, केजरीवाल को बार-बार जनता ने जिताया है। आतिशी ने आगे कहा कि जिस तरह से आपने महिला सम्मान योजना में अड़ंगा डालने का काम किया, मैं उससे आहत हूं। मैं तो केजरीवाल जी के रास्ते पर चल सरकार चला रही हूं।
एलजी ने क्या कहा था?
अब जानकारी के लिए बता दें कि एलजी वीके सक्सेना ने इस बात पर नाराजगी जताई थी कि एक इंटरव्यू में केजरीवाल ने आतिशी को अस्थाई सीएम कह दिया था। अपनी चिट्ठी में इस बारे में एलजी ने कहा कि आतिशी को अस्थाई मुख्यमंत्री कहने से मुझे काफी दुख हुआ है और यह सिर्फ उनका ही अपमान नहीं है बल्कि उन्हें नियुक्त करने वालीं भारत की राष्ट्रपति और उनके प्रतिनिधि के रूप में मेरा भी अपमान है।
LG ने पत्र में लिखा है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में पहली बार मुख्यमंत्री पद पर बैठे किसी व्यक्ति को काम करते देखा है क्योंकि इससे पहले जब अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री थे तो उनके पास सरकार का एक भी विभाग नहीं था और ना ही वह फाइलों पर दस्तखत करते थे। एलजी का पूरा लेटर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें