शनिवार को गोवा पुलिस की सब-इंस्‍पेक्‍टर रश्मि भेड़कर ने धोखाधड़ी के आरोप में इंटीरियर डिजाइनर सुजेन पर आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

न्‍यूज एजेंसी ANI के अनुसार, रियल एस्‍टेट फर्म Emgee Properties ने आरोप लगाया था कि सुजेन ने कंपनी से कॉन्‍ट्रैक्‍ट हासिल करने के लिए खुद को आर्किटेक्‍ट बताया। कंपनी का दावा है कि उन्‍होंने 2013 में सुजेन को 1.87 करोड़ रुपए का भुगतान किया, मगर उनका काम संतोषजनक नहीं था।

The Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने सुजेन खान से काउंसिल ऑफ आर्किटेक्‍चर के रजिस्‍ट्रेशन नंबर की डिटेल्‍स देने को कहा था, मगर वो जानकारी नहीं दे सकीं। जब कंपनी ने काउंसिल से संपर्क किया तो पता चला कि सुजेन खान वहां रजिस्‍टर्ड ही नहीं हैं। Jansatta,com इस दावे की पुष्टि नहीं करता।