रविवार को जारी हुए सीबीएसई 12वीं के नतीजों में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की रक्षा गोपाल ने टॉप किया है। इससे न सिर्फ उनके घर बल्कि स्कूल में भी खुशी की लहर दौड़ गई। हर तरफ से बधाइयां आने लगीं। लेकिन उन्हें टॉप करने की जानकारी खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी। जावड़ेकर ने न सिर्फ उन्हें बधाई दी बल्कि उनके भविष्य के प्लान्स भी पूछे। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक शाम को रक्षा ने कहा, मैं डर गई थी। जावड़ेकर को इस बात का गर्व था कि किसी आर्ट्स स्ट्रीम के शख्स ने सबको पीछे छोड़ते हुए टॉप किया है। जब मैंने उन्हें यह बताया कि मैं आगे की पढ़ाई पॉलिटिकल साइंस में करना चाहती हूं, तो उन्होंने इस विषय में मेरा स्वागत किया। सीबीएसई के नतीजों में दूसरे नंबर पर 99.4 फीसद मार्क्स के साथ डीएवी चंडीगढ़ स्कूल की भूमि सावंत डे हैं और तीसरे नंबर पर चंडीगढ़ भवन विद्यालय के आदित्य जैन रहे। उन्होेंने 99.2 फीसद मार्क्स हासिल किए।

17 साल की रक्षा ने भले ही 99.6 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हों, लेकिन स्वभाव में वह एकदम विनम्र बनी रहीं। वह कहती हैं कि उनकी परफॉर्मेंस में भाग्य का भी बड़ा हाथ था। लेकिन कई अन्य मानते हैं कि उन्होंने इतने मार्क्स लाने के लिए कड़ी मेहनत की थी। उनके इंग्लिश, पॉलिटिकल साइंस और इकॉमिक्स में 100 में से 100 नंबर आए हैं। इतना ही नहीं रक्षा की टीचर्स भी उनकी शानदार परफॉर्मेंस पर हैरान नहीं हैं।

वहीं मीडिया से बातचीत में रक्षा गोयल ने अपनी तैयारी के बारे में भी बताया था। उन्होंने कहा था- “मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैंने टॉप कर लिया है। मैंने अपना लक्ष्य तय किया था कि मुझे अच्छा करना है। हालांकि मुझे टॉप करने की उम्मीद नहीं थी।” जनसत्ता से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज से राजनीति शास्त्र की पढ़ाई करना चाहती हैं। फिलहाल देश में रहकर अच्छा मुकाम हासिल करने का सपना है। हालांकि करियर या उच्च शिक्षा को लेकर विदेश जाने से परहेज नहीं है, लेकिन देश में काम करना प्राथमिकता रहेगी।