Indian Railway News: भारत की ‘जीवन रेखा’ कहलाने वाली भारतीय रेलवे ने साल 2022-23 में 2,39,982.56 करोड़ रुपये की कमाई की है। मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में पेश की गई नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। CAG की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय रेलवे द्वारा अर्जित की गई यह धनराशि पिछले साल से 25.51% ज्यादा है।

रिपोर्ट के अनुसार, रेल मंंत्रालय ने साल 2022-23 में 4,41,642.66 करोड़ रुपये खर्च किए। यह धनराशि साल 2021-22 के मुकाबले 11.34% अधिक है। रेलवे द्वारा खर्च की गई इस धनराशि में  2,03,983.08 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय (capital expenditure) और 2,37,659.58 करोड़ रुपये राजस्व व्यय (revenue expenditure) शामिल हैं। 

अपने कर्मचारियों के वेतन – पेंशन पर कितना खर्च करता है रेलवे?

CAG रिपोर्ट में बताया गया है कि रेल मंत्रालय अपने कुल कार्यशील व्यय (total working expenses) का 72.22% हिस्सा कर्मचारियों के वेतन, पेंशन एवं लीज पर लिए गए कोच/ इंजन का किराया देने पर करता है। CAG रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे की कमाई में इजाफे की मुख्य वजह यात्रियों से होने वाली आय, अन्य कोचिंग आय और माल ढुलाई के जरिए होने वाली वृद्धि है। रिपोर्ट में बताया गया कि कोयले के परिवहन से माल ढुलाई आय में 50.42% की वृद्धि हुई।

UPI से टिकट बुकिंग पर IRCTC वसूल रहा है ज्यादा पैसा? रेल मंत्री ने किया बड़ा खुलासा

2022-23 में कितना रहा रेलवे का नेट सरप्लस?

रिपोर्ट के अनुसार, साल 2022-23 में भारतीय रेलवे का नेट सरप्लस 2,517.38 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे एक साल पहले रेलवे का नेट डेफिसिट 15,024.58 करोड़ रुपये था। रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले साल की तुलना में यात्री और अन्य कोच सेवाओं के संचालन पर नुकसान में कमी आई लेकिन फिर भी 2022-23 के दौरान यात्री संचालन में 5,257.07 करोड़ रुपये का नुकसान कवर नहीं किया गया।

ट्रेन टिकटों पर 20% की छूट, भारी भीड़ से भी बचेंगे; आपके लिए ही है रेलवे की नई योजना