Saif Ali Khan Attacked News: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ है। सैफ अली खान के घर में चोर घुस गए थे। खान कथित तौर पर चोर को रोकने की कोशिश करते समय एक नुकीली चीज से घायल हो गए। हालांकि, चोर भागने में कामयाब रहा। खान को इलाज के लिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया। अभिनेता के घर पर मौजूद एक नौकरानी भी हाथापाई में घायल हो गई। आइए अब जानते हैं कि सैफ अली खान के मुंबई वाले फ्लैट की कितनी सिक्योरिटी है।
सैफ अली खान अपने परिवार के साथ में मुंबई के बांद्रा वाले घर में रहते हैं। इसकी सिक्योरटी काफी टाइट है। इतना ही नहीं उनके घर में 24 घंटे सिक्योरिटी की टीम मौजूद रहती हैं। जिस किसी को भी सैफ अली खान के घर में जाना होता है तो पहले तो उसकी सही से जांच की जाती है और फिर इसी के बाद उसे अंदर जाने की इजाजत दी जाती है। इतनी टाइट सिक्योरिटी के बावजूद चोरों का अंदर घर में घुस जाना काफी सारे सवाल खड़े करता है। घर में मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स पर भी सवाल उठ रहे हैं।
पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया
डीसीपी दीक्षित गेदाम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति एक्टर सैफ अली खान के घर में घुस गया। अभिनेता और घुसपैठिए के बीच हाथापाई हुई और सैफ अली खान घायल हो गए। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं कोई कीमती सामान चोरी तो नहीं हुआ है और आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी मामले जांच में जुट गए हैं।
सैफ अली खान पर हुआ चाकू से हमला
सैफ अली खान पर हमले ने पकड़ा सियासी तूल
अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले ने सियासी तूल पकड़ लिया है। शिवसेना यूबीटी नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने महायुति सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘कितनी शर्म की बात है कि मुंबई में एक और हाई प्रोफाइल हत्या की कोशिश की गई, सैफ अली खान पर हमला एक बार फिर मुंबई पुलिस और गृह मंत्री पर सवाल उठाता है। बाबा सिद्दीकी का परिवार उनकी चौंकाने वाली हत्या के बाद भी न्याय का इंतजार कर रहा है। सलमान खान बुलेटप्रूफ घर में रहने को मजबूर हैं। अब सैफ अली खान हैं। एक ऐसा इलाका जहां सबसे ज़्यादा मशहूर हस्तियां रहती हैं, जहां पर्याप्त सुरक्षा होनी चाहिए।’
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा कि सैफ अली खान पर हमला चिंता का विषय है क्योंकि अगर सुरक्षा के लिहाज से इतने हाई प्रोफाइल लोगों पर उनके घरों में हमला हो सकता है, तो आम नागरिकों के साथ क्या हो सकता है? पिछले कुछ सालों में नरमी बरते जाने की वजह से महाराष्ट्र में कानून का डर कम होता जा रहा है। पढ़ें पल-पल की लाइव अपडेट्स…