अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने बताया कि जब वह पीएम मोदी को पहली बार मिली तो वह बेहद उत्सुक थीं। जब उन्होंने मोदी जी का अभिनंदन किया तो उन्होंने उनसे पूछा था कि पहले ये बताए कि मेरी इतनी बड़ी लहर में आप कैसे चुनकर आ गईं। ऐसा क्या जादू आपने लोगों पर किया?

नवनीत राणा का कहना था कि वह अपने जीवन में पहली बार किसी प्रधानमंत्री को मिली थीं। इससे पहले उन्हें किसी और पीएम से मिलने का मौका नहीं मिला। नवनीत ने तब मोदी को बताया कि जैसे आप सारे देश के लोगों से कनेक्ट रहते हैं वैसे ही वह अपने चुनाव क्षेत्र के लोगों के बीच प्रचार करती हैं। यही उनकी जीत की वजह है।

सांसद ने बताया कि तब मोदी जी ने उनसे कहा था कि आप जैसे लोग हमारे पक्ष में होने चाहिए। जो मेरे नाम पर नहीं बल्कि अपने नाम और काम पर जीतकर आएं। नवनीत का कहना था कि वह मोदी जी से बेहद प्रभावित हैं, क्योंकि स्व. इंदिरा गांधी के बाद वह ऐसे नेता हैं जिनका प्रभाव सारे देश के लोगों पर है। भारत की जनता उन्हें बेहद चाहती है। यही उनकी जीत की वजह है।

कभी पंजाबी और साउथ इंडियन फिल्मों में एक्ट्रेस रही नवनीत नवनीत कौर का जन्म 3 जनवरी, 1986 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने ज्यादातर तेलुगु फिल्मों में काम किया। नवनीत के माता-पिता पंजाबी मूल के हैं। उनके पिता आर्मी में अफसर थे। 12वीं पास करने के बाद नवनीत ने पढ़ाई छोड़ एक मॉडल के तौर पर काम करना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने 6 म्यूजिक अलबम में काम किया। कौर ने कन्नड़ फिल्म ‘दर्शन’ से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की।

नवनीत कौर राणा ने 2014 में अमरावती लोकसभा सीट से एनसीपी की टिकट पर चुनाव भी लड़ा था। वह चुनाव शिवसेना के हाथों हार गई थीं। इस दौरान विपक्षी दलों ने उनके कास्ट सर्टिफिकेट को फर्जी करार दिया था। जिसके बाद कोर्ट ने मुंबई पुलिस को इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच के आदेश दिए थे।

नवनीत फिलहाल अमरावती से निर्दलीय सांसद हैं। उन्होंने दूसरी बार के प्रयास में शिवसेना प्रत्याशी को 36 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी। संसद में उन्हें तेजतर्रार वक्ता के तौर पर शुमार किया जाता है। उनके पति रवि राणा ने युवा स्वाभिमान पक्षा पार्टी का गठन किया है। 2019 के चुनाव में उन्होंने शिवसेना के 71 वर्षीय उम्रदराज नेता को मात दी।