दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत के दौरान तिहाड़ जेल में रहेंगे। वह देश के पहले ऐसे व्यक्ति हैं जो बतौर मुख्यमंत्री जेल में हैं। सोमवार को उनकी ईडी कस्टडी पूरी होने के बाद दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले की सुनवाई की और यह फैसला सुनाया। अरविंद केजरीवाल तिहाड़ की जेल नंबर-2 में रहेंगे। अगर बात की जाए जेल में उनके पहले दिन की तो वह काफी बैचेन दिखाई दिए। उनके वकीलों ने कोर्ट से कुछ किताबों और स्पेशल डाइट की भी मांगी की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था।
कैसी रही पहली रात?
जेल अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि अरविंद केजरीवाल सोमवार शाम चार बजे तिहाड़ जेल पहुंचे थे। सेल में भेजे जाने से पहले उनका मेडिकल किया गया। सेल भेजे जाने से पहले उनका शुगर लेवल 50 से नीचे था। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। दोपहर में केजरीवाल को चाय दी गई। रात के खाने में उन्हें घर का बना खाना मिला। जेल अधिकारियों ने उन्हें गद्दा, कंबल और दो तकिए उपलब्ध कराए।
मीडिया रिपोर्ट्स में यह दर्ज है कि अरविंद केजरीवाल रात में काफी बैचेन दिखाई दिए और कुछ ही घंटे सो पाए। वह कभी लेट जाते तो कभी इधर-उधर घूमने लगते। उन्हें सेहत को ध्यान में रखते हुए घर का खाना दिए जाने की अनुमति मिली है और वह जब तक स्वास्थ नॉर्मल नहीं हो जाता, घर का खाना ही लेंगे।
तिहाड़ जेल सुरक्षा के दो जवानों और एक जेल वार्डर को उनके सेल के बाहर तैनात किया गया है। अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि जेल अधिकारी सीसीटीवी कैमरों के जरिए उन पर नजर रख रहे हैं, जबकि उनके सेल के पास एक टीम भी तैनात की गई है। अधिकारियों ने उन्हें तीन किताबें उपलब्ध करा दी हैं (रामायण, महाभारत और ‘हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड’) उनके पास वह धार्मिक लॉकेट भी है जो वह पहनते हैं।