खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने रविवार को कहा कि हिन्दु समुदाय को अपनी बेटियों की ‘रक्षा’ करनी चाहिए।

श्री नारायण धरम परीपलाना (एसएनडीपी) योगम द्वारा यहां पर आयोजित श्री नारायण गुरु जयंति समारोह में साध्वी ने कहा कि दोनों लड़की और माता-पिताओं को इस संबंध में जागरूक किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘गैर धर्माविलंबियों के बुरे प्रभाव से हिन्दू समुदाय को अपनी बेटियों को बचाना चाहिए।’’

ऐसा पहली बार नहीं है कि  साध्वी निरंजन ने ऐसे बयान दिए हैं, इससे पहले भी उनके द्वारा दिए गए कई बयानों पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने कड़ी निंदा की है।