जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है मंगलवार (25 नवंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।
जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक
जनसत्ता अखबार की आज की बड़ी खबर हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रहे धर्मेंद्र के निधन को लेकर है। खबर की लीड हेडिंग है —“नहीं रहे धरम पा जी”। धरम जी के निधन पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया है।
टॉप खबर भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश के शपथ ग्रहण को लेकर है। इसकी हेड लाइन है – “न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने हिंदी में ली शपथ, 15 माह देंगे सेवाएं।” दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रही ठंड को लेकर खबर है – “दिल्ली-एनसीआर में गिरा पारा, आज से बढ़ेगी ठंड।”
धर्मेंद्र की मृत्यु को लेकर विशेष ‘स्मृति शेष’ पेज प्रकशित किया गया है। इस पेज में धर्मेंद्र के जीवन से जुड़ी हुई खबरें हैं। इसकी हेडलाइन है – “धर्मेंद्र के लुधियाना स्थित पैतृक गांव में शोक।” पेज के ऊपर ही खबर लगी है – “बेटी ईशा देओल को फिल्मी दुनिया में नहीं आने देना चाहते थे धर्मेंद्र।” वहीं उनके राजनीतिक सफर को लेकर भी खबर प्रकाशित है – “बीकानेर से बने थे सांसद, जल्द ही राजनीति से हुआ मोहभंग।”
जनसत्ता के संपादकीय पेज पर प्रकाशित लेख और विचार को यहां पढ़ें
भारतीय महिला को चीन में रोका गया है जिसको लेकर भारत ने विरोध जताया है— “अरुणाचल की महिला को चीन में रोका, भारत का विरोध” खबर प्रमुखता से प्रकाशित है। दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और हिडमा के समर्थन में नारेबाजी करने वाले के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की है- “बाईस गिरफ्तार, सत्रह तीन दिन की न्यायिक हिरासत में।”
सिम कार्ड के दुरुपयोग मामले में सख्ती बरती जा रही है। इसी वजह से दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने शिकंजा कस दिया है। हेडलाइन है – “एक साल में 21 लाख से अधिक नंबर बंद किए गए।”
इस पेज पर नियमित कॉलम ‘दुनिया मेरे आगे’ और ‘विचार’ भी प्रकाशित है।
दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार ने आदेश दिए हैं। जिसको लेकर खबर है – ”सरकारी और निजी कार्यालयों के 50 फीसद कर्मचारी घर से करेंगे काम।” हेडलाइन के साथ प्रकाशित है। इसके अलावा प्रतिबंधित दवाओं को लेकर खबर प्रकाशित की गई है – “प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी में शामिल पांच लोग गिरफ्तार।”
न्यू नोएडा में जमीन अधिग्रहण को लेकर कार्य तेज कर दिया गया है, खबर है – “यीडा की मुआवजा दरें बन सकती हैं आधार।” वहीं दिल्ली स्थित चिड़ियाघर से गायब हुए सियार को लेकर खबर है – “खोजबीन के लिए बना विशेष दस्ता”
वहीं दिल्ली में कुत्ते का काटने का मामला सामने आया है – “पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने बच्चे का कान काटा, मालिक गिरफ्तार।”
दिल्ली में फांसीघर विवाद मामले में विधानसभा सचिवालय ने हाईकोर्ट से कहा – ”समिति के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं केजरीवाल और सिसोदिया।” व्यापार मेले में तकनीक, परंपरा और स्वाद का संगम दिखा है, इसको लेकर खबर है – “हवाई यात्रा से ई-कचरा प्रबंधन तक का ज्ञान एक ही जगह।”
देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें
जनसत्ता के देश पेज पर लीड खबर के रूप में न्यायमूर्ति सूर्यकांत को लेकर है। दरअसल उन्होंने प्रधान न्यायाधीश ने मामलों के मौखिक उल्लेख से इनकार किया है – “पहले दिन 17 मामलों की सुनवाई की।” बिहार चुनाव के बाद कांग्रेस ने अपने ही नेताओं पर कार्रवाई की है – “कांग्रेस के सात नेता छह वर्ष के लिए निष्कासित।” राजनीतिक दलों को मिले नकद चंदे से संबंधित याचिका को लेकर खबर है – ”केंद्र, निर्वाचन आयोग और अन्य को नोटिस जारी।” वहीं संविधान दिवस को लेकर खबर है – “देशभर की पंचायतें 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाएंगी।”
अंतरराष्ट्रीय पेज की लीड खबर भारत और कनाडा के रिश्तों के लेकर है, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा – “भारत, कनाडा एफटीए वार्ता फिर शुरू करने पर सहमत।” वहीं, “कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी अगले साल भारत यात्रा पर आएंगे।” वैश्विक वित्तीय एजंसी एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स का दावा – ”भारत की अर्थव्यवस्था 6.5% की दर से बढ़ेगी।” वहीं उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के समर्थक और विधायक दिल्ली पहुंचने को लेकर खबर है – “कर्नाटक में सत्ता संघर्ष, दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन।”
जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें
खेल पेज पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेल जा रहे टेस्ट मैच को लेकर लीड स्टोरी है –– “बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना रवैये से 201 रन पर सिमटा भारत।” अगली खबर है, ‘प्रांजलि ने बधिर ओलंपिक में 25 मीटर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता।’ जबकि एंकर स्टोरी है – ‘भारत ने चीनी ताइपे को हराकर महिला कबड्डी विश्व कप जीता।’
