जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है मंगलवार (18 नवंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।
जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक
जनसत्ता के पहले पेज की बड़ी खबरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनाथ गोयनका व्याख्यान दिया। इस खबर की हेडलाइन है – ‘दस साल में मैकाले की औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्ति का आग्रह किया’। वहीं लाल किला के पास हुए बम धमाके मामले का सह साजिशकर्ता वानी गिरफ्तार हुआ है। – ‘लाल किला विस्फोट मामले में सह साजिशकर्ता वानी गिरफ्तार’। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात करके विधानसभा को भंग करने की सिफारिश की है। ये खबर भी प्रकाशित है। साथ ही साथ आजम खान मामले को लेकर भी खबर प्रकाशित है। जिसकी सुर्खियां हैं—आजम व अब्दुल्ला को सात-सात वर्ष कैद की सजा—जैसी खबरें प्रमुखता से शामिल हैं।
सऊदी अरब में मक्का स्थित उमरा करने गए 45 भारतीयों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। खबर प्रकाशित है-‘सऊदी अरब: बस दुर्घटना में 45 भारतीयों की मौत’। इसके अलावा, बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को सुनाई गई सजा को लेकर है, सुर्खियां हैं ‘अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को मौत की सजा’। इसके अलावा ये खबर भी प्रकाशित है – ‘अमेरिका से रसोई गैस खरीदेगा भारत’।
देश पेज पर दिल्ली वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही बहस से संबंधित खबर प्रकाशित हैं – ‘प्रतिबंधों को साल भर लागू नहीं किया जा सकता’। इसके अलावा निर्वाचन आयोग की खबर की प्रकाशित है – ‘असम में निर्वाचन आयोग का विशेष पुनरीक्षण आदेश जारी’। वहीं बिहार चुनाव के बाद विपक्षी दल राजद के विधायकों ने तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुन लिया है।-‘राजद विधायक दल के नेता चुने गए तेजस्वी यादव’। सुप्रीम कोर्ट को लेकर एक और खबर प्रकाशित है दरअसल महाराष्ट्र सरकार को निकाय चुनावों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है -‘पचास फीसद आरक्षण सीमा को पार न करें’। जबकि बांग्लादेश से खबर है-‘बांग्लादेश ने भारत से शेख हसीना को तुरंत सौंपने का आग्रह किया’।
पढ़ें संवाद पेज पर लगीं सभी खबरें
संवाद पेज पर सम-सामयिक कॉलम के तहत भारत और अमेरिका के बीच हुए वार्ता को लेकर खबर प्रकाशित है। इसकी हेडलाइन है -‘भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में कसौटी पर रक्षा संबंध’। इसके अलावा शोध कॉलम के तहत प्रदूषण से संबंधित खबरें प्रकाशित हैं। हेडलाइन है – ‘प्रदूषण से कम हो रही धूप’। व्यक्तित्व कॉलम के तहत शतरंज खिलाड़ी दिवी बिजेश के बारे में जानकारी प्रकाशित है – ‘दिवी बिजेश: महज नौ साल की उम्र, शतरंज में मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान’।
दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
राजधानी दिल्ली के पेज की लीड खबर लगी है, ‘महिला से 3.38 लाख की ठगी, दो साइबर अपराधी गिरफ्तार’। दिल्ली में लगे ग्रेप को लेकर खबर प्रकाशित है, ‘ग्रेप का तीसरा चरण सख्ती से लागू करने के दिए निर्देश’। वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ की संयुक्त सचिव दीपिका झा को मारपीट मामले में दो महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसकी सुर्खी है, ‘डूसू की संयुक्त सचिव दीपिका झा दो महीने के लिए निलंबित’। दिल्ली में लगे व्यापार मेले की खबर प्रकाशित है-‘व्यापार मेले में आकर्षण का केंद्र बना डायनासोर का अंडा और उल्कापिंड’।
दिल्ली–आसपास के पेज पर नोएडा में बनने वाले अखाड़े को लेकर खबर प्रकाशित है-‘नोएडा के तीन गांवों में ढाई करोड़ रुपए से बनेंगे अखाड़े’। इसके साथ ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा में चलने वाली बसों को लेकर खबर है – ‘ई-बस संचालन में होगी देरी, एसपीवी का नहीं पाया गठन’।
देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें
देश और दुनिया पेज पर लीड खबर अमरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों को लेकर लगी है। उन्होंने फिर से सभी देशों को चेतावनी दी है कि जो भी देश रूस से व्यापार करेगा उसपर भारी टैक्स लगाया जाएगा। हेडलाइन-‘रूस से खरीदा तेल तो लगेगा 500 फीसद शुल्क’। वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन में हिस्सा लेने रूस की राजधानी मास्को पहुंचे हैं, हेडलाइन -‘जयशंकर रूस पहुंचे, द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करने की संभावना’। वहीं भारत सरकार ने विज्ञापनों की दरों में वृद्धि की है- ‘सरकार ने प्रिंट मीडिया विज्ञापन दरों में 26 फीसद की वृद्धि की’।
वहीं साल 2025 में अमेरिका में नए विदेशी छात्रों की संख्या में 17 फीसद की गिरावट की खबर प्रकाशित है- ‘सबसे ज्यादा भारतीय छात्रों ने दाखिला लिया’। उत्तराखंड के जिम कार्बेट को लेकर खबर है-‘कार्बेट बाघ अभयारण्य में पेड़ कटाई से हुए नुकसान की भरपाई के निर्देश’। वहीं बांग्लादेश की राजधानी ढाका में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर रहमान के ध्वस्त किए गए आवास के बाहर पुलिस के साथ गतिरोध के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पत्थर फेंके और नारे लगाए। इसकी फोटो प्रकाशित की गई है। जीवाणु संक्रमण को लेकर खबर प्रकाशित है-‘कर्नाटक के चिड़ियाघर में 31 काले हिरणों की मौत’।
जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें
खेल पेज पर प्रमुख खबर निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप को लेकर है-‘गुरप्रीत ने 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल में रजत पदक जीताा’। मुक्केबाजी को लेकर खबर है-‘मुक्केबाजी: हितेश ने पूर्व विश्व चैंपियन ओकाजावा को हराया’। आईपीएल की टीम को लेकर भी खबर प्रकाशित है-‘राजस्थान रायल्स ने संगकारा को फिर मुख्य कोच नियुक्त किया’। वहीं एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट को लेकर खबर है-‘सिनर ने अल्कराज को हराकर खिताब बरकरार रखा’। इसके साथ ही बैडमिंटन आस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट को लेकर खबर है-‘सात्विक-चिराग की जोड़ी से भारत को उम्मीदें’।
