केन्द्र सरकार ने शुक्रवार (10 जनवरी) को घोषणा की कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) 10 जनवरी से प्रभावी होगा। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने एक गजट अधिसूचना में कहा कि कानून दस जनवरी से प्रभावी होगा, जिसके तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी। संशोधित नागरिकता कानून को 11 दिसंबर को संसद द्वारा पारित किया गया था।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हिंसा के सिलसिले में छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की सीपीएम समेत कई वाम दलों ने निंदा की। माकपा पोलित ब्यूरो की नेता वृंदा करात ने कहा कि यह विश्वविद्यालय प्रशासन की साजिश है। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को नौ संदिग्धों की तस्वीर जारी की और दावा किया कि जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष उनमें से एक थीं। पुलिस ने कहा कि नौ में से सात वामपंथी छात्र संगठनों से जुड़े हैं जबकि दो दक्षिणपंथी छात्र संगठन से जुड़े हैं। इससे पहले जेएनयू के छात्रों ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय में मानव शृंखला बनाकर पांच जनवरी को हुए हमले का विरोध किया। छात्रों ने साबरमती टी-पॉइंट पर हाथ में तख्तियां लेकर शृंखला बनाई जिन पर ‘‘शुल्क घटना चाहिए’’ जैसे नारे लिखे थे।
दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस में प्रदर्शन करने वाले छात्रों के एक समूह के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 144 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। छात्र गुरुवार (09 जनवरी) को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर निकाले गए मार्च का हिस्सा थे। जेएनयू के सैकड़ों छात्रों के इस मार्च को राष्ट्रपति भवन की ओर जाने की कोशिश करते समय रोक लिया गया था। छात्र पांच जनवरी को जेएनयू में हुए हमले को लेकर कुलपति एम जगदीश कुमार के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''''कनॉट प्लेस में धारा 144 के उल्लंघन और सरकारी कार्य में बाधा डालने के लिये मामला दर्ज किया गया है।'
ओडिशा के गजपति राजवंश के प्रमुख और पूर्व सांसद गोपीनाथ गजपति नारायण देव का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार (10 जनवरी) को सुबह यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 76 वर्ष के थे। देव के परिवार में उनकी बेटी कल्याणी गजपति हैं। कल्याणी ने बीजद के टिकट पर 2019 का विधानसभा चुनाव लड़ा जिसमें उन्हें पराजय मिली थीं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार (10 जनवरी) को कहा कि शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे का स्मारक शहर में जिस स्थान पर प्रस्तावित है, उस स्थान पर एक भी पेड़ नहीं काटा जाएगा। मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कोई पेड़ नहीं काटा जाएगा, बल्कि प्रस्तावित स्मारक स्थल प्रियर्दिशनी गार्डन में स्वदेशी पेड़ों की प्रजातियां लगाई जाएंगी। ठाकरे प्रियर्दिशनी गार्डन पहुंचे तथा स्मारक स्थल का निरीक्षण करने के बाद कहा कि स्थल पर और पौधे रोपे जाने चाहिए।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में आए उच्चतम न्यायालय के आदेश की सराहना करते हुए शुक्रवार (10 जनवरी) को कहा कि सरकार ने लोगों को गुमराह करने की कोशिश की थी और इस बार शीर्ष अदालत किसी दबाव में नहीं आई। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष आजाद ने कहा, ‘हम फैसले का स्वागत करते हैं। यह पहली बार है कि उचचतम न्यायालय ने जम्मू-कश्मीर के लोगों की दिल की बात कही है। उसने लोगों की नब्ज पकड़ ली है। मैं ऐतिहासिक निर्णय के लिए उच्चतम न्यायालय का धन्यवाद करना चाहता हूं। पूरे देश खासकर जम्मू-कश्मीर के लोग इसके लिए इंतजार कर रहे थे।’
संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शनों के बीच गुरुवार (09 जनवरी) को इसको लेकर अनिश्चितता बनी रही कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रविवार (12 जनवरी) को यहां कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मंच साझा करेंगी या नहीं। तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि बनर्जी के कार्यक्रम में शामिल होने की न तो पुष्टि की गई है न ही इस बात से इनकार किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी 11 जनवरी से कोलकाता के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान उनका 12 जनवरी को कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल होने का भी कार्यक्रम है।
दिल्ली के नंदनगरी इलाके में पिछले महीने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में कथित संलिप्तता के लिए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी गुरुवार (09 जनवरी) को दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान सुंदर नगरी निवासी आशकिन (38), शाहरुख कुरैशी (22) और मोहम्मद तारिक (34), बुलंदशहर के रहने वाले आसिफ खान (32) और गाजियाबाद निवासी शाहरुख (23) के तौर पर हुई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे ने 380 स्टेशनों पर हाई स्पीड वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई है। यह जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने दी।
उनके अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के 380 स्टेशनों पर यह सुविधा दी गई है। स्टेशनों पर कार्य योजना के तहत वाई-फाई सुविधा प्रदान करने में उत्तर पश्चिम रेलवे भारतीय रेलवे के अग्रणी जोन में शामिल है।
पूर्व जेएंडके मंत्री गुलाम हसन मीर विदेशी दूतों से मिलने के बाद कहा कि एक गोली नहीं चली थी, कोई हत्या नहीं हुई। श्रेय लोगों को भी जाना चाहिए, वे हिंसा के लिए नहीं गए। अब यह साबित करने के लिए केंद्र सरकार पर है कि धारा 370 विकास के लिए बाधा थी।
राजस्थान के चुरू जिले में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार राजलदेसर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह हादसा उस समय हुआ जब एक वैन सामने से आ रही निजी बस से जा टकराई। पुलिस के अनुसार यह हादसा संभवत: घने कोहरे के कारण हुआ। हादसे की चपेट में आए ये लोग बीकानेर के रहने वाले थे। आशंका है कि सुबह घने कोहरे के कारण ओवरटेक करते समय बस चालक को सामने से आ रही वैन नजर नहीं आई।
दिल्ली पुलिस ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय की तरफ बढ़ रहे छात्रों और नागरिक संस्थाओं के सदस्यों के जुलूस को शास्त्री भवन के पास रोक दिया।
नागरिक संस्थाओं के सदस्यों और छात्रों समेत सैकड़ों लोगों ने जेएनयू में हुए हमले के विरोध में गुरुवार को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया और विश्वविद्यालय के कुलपति के इस्तीफे की मांग की। माकपा नेता सीताराम येचुरी, प्रकाश करात, बृंदा करात, भाकपा महासचिव डी राजा और लोकतांत्रिक जनता दल के प्रमुख शरद यादव भी जुलूस में शामिल थे।
न्यायमूर्ति डी. बी. भोंसले ने निजी कारणों का हवाला देते हुए भ्रष्टाचार-रोधी इकाई लोकपाल के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें नौ महीने पहले इस संवैधानिक पद पर नियुक्त किया गया था। भोंसले ने विस्तृत जानकारी दिए बिना ट्वीट किया, ‘‘ लोकपाल के न्यायिक सदस्य पद से निजी कारणों के चलते छह जनवरी को इस्तीफा दे दिया, जो 12 जनवरी 2020 से प्रभावी होगा।’’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भाजपा ने दिल्ली को ‘‘भारत की कचरा राजधानी’’ में बदल दिया है और दावा किया कि गाजीपुर लैंडफिल में कचरे के ढेर की ऊंचाई जल्द ही ताज महल की ऊंचाई को भी पार कर जाएगी। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने राष्ट्रीय राजधानी को ‘‘कचरे के ढेर’’ में बदल दिया है।
उत्तर प्रदेश के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में स्थित ईएसआई अस्पताल की बेसमेंट में बृहस्पतिवार सुबह इनवर्टर रूम में आग लग गयी जिससे इस आग के चलते पूरे अस्पताल में जहरीला धुआं फैल गया जिससे अस्पताल के निदेशक समेत चार लोग बेहोश हो गये । सूत्रों ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को वहां से निकाल कर नोएडा जिला अस्पताल एवं विभिन्न निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि आग के चलते पूरे अस्पताल में भगदड़ की स्थिति हो गयी और आग से निकले धुयें के कारण अस्पताल के निदेशक, एक डॉक्टर समेत चार लोग बेहोश हो गए।
एसिड हमला पीड़ित लक्ष्मी अग्रवाल के वकील ने गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत का रुख कर दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ‘छपाक’ की रिलीज पर रोक की मांग की। वकील अपर्णा भट्ट ने आवेदन दायर करते हुए कहा कि कई वर्ष तक अग्रवाल के मामले का अदालत में प्रतिनिधित्व करने और फिल्म बनाने में मदद करने के बावजूद फिल्म में उन्हें कोई श्रेय (क्रेडिट) नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि फिल्मकारों ने फिल्म लिखने और उसकी शूंिटग में उनकी मदद ली लेकिन फिल्म में उन्हें कोई श्रेय नहीं दिया।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली में 13 जनवरी की विपक्षी बैठक का बहिष्कार करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस और वामपंथी दल पश्चिम बंगाल में गंदी राजनीति खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी CAA और NRC के खिलाफ अकेले लड़ेगी।
मौजूदा वित्त वर्ष में जीडीपी विकास दर के पांच फीसदी रहने के अनुमान को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरूवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि इस सरकार ने आर्थिक सुधार को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। प्रियंका ने दावा भी किया कि अर्थव्यवस्था की स्थिति को ठीक करने के लिए सरकार की तरफ से कोई विश्वसनीय कदम नहीं उठाया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित ईएसआईसी अस्पताल में गुरुवार की सुबह आग लग गई, जहां आग बुझाने का काम जारी है। एक अधिकारी ने आज यहां इसकी जानकारी दी । पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 24 स्थित सात मंजिली इमारत के बेसमेंट में आग लगी है। अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को सुबह करीब आठ बजे इसकी जानकरी मिली, जिसके बाद दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
मुंबई: 'गांधी शांति यात्रा' के दौरान एनसीपी चीफ शरद पवार, पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, प्रकाश अंबेडकर और अन्य नेताओं ने गेटवे ऑफ इंडिया पर Cizenship Amendment Act और NRC का विरोध किया।
दिल्ली के वजीराबाद इलाके में गुरुवार को हुई मुठभेड़ के बाद तीन संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आज इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ में कोई घायल नहीं हुआ है।
राष्ट्रीय राजधानी के पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में एक प्रिंटिंग प्रेस में बुधवार देर रात आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि देर रात करीब दो बजकर 38 मिनट पर उन्हें आग लगने की सूचना मिली और दमकल विभाग की 30 गाड़ियों को तत्काल मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग पर गुरुवार सुबह आठ बजे काबू पाया गया। अधिकारी ने बताया कि इमारत में किसी के फंसे होने की आशंका को दूर करने के लिए तलाशी अभियान चल रहा है।
इराक की राजधानी के उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र ग्रीन जोन में बुधवार को दो रॉकेट आकर गिरे। इस इलाके में अमेरिकी मिशन समेत अन्य देशों के दूतावास स्थित हैं। सुरक्षा सूत्रों ने एएफपी को यह जानकारी दी। इस हमले के लगभग 24 घंटे पहले तेहरान ने इराकी अड्डों पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमले किए थे। उन अड्डों पर अमेरिकी बल और गठबंधन बल ठहरे हुए थे।
सैन्य अड्डों पर हमले ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की मौत का अमेरिका से बदला लेने के लिए किए गए थे। ग्रीन जोन में हमले के बाद सुरक्षा सायरन बजने लगे।
बांग्लादेश के कथित अपराधियों के एक समूह ने बुधवार को बीएसएफ की सीमा चौकी पर हमला कर दो सुरक्षार्किमयों के हथियार छीन लिये, जबकि एक अन्य समूह ने एक परिवार के मुखिया पर हमला कर परिवार से पैसे और बंदूक लूट ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि घटना बुधवार देर रात भारत-बांग्लादेश सीमा से पांच किलोमीटर दूर अमदोह और रोंगटीला के निकट हुई।
भाजपा सांसद स्वप्न दासगुप्ता, विश्व भारती विश्वविद्यालय के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती और कई अन्य लोग बुधवार को छह घंटे तक विश्वविद्यालय के एक भवन के भीतर बंद रहे, जिसके बाहर वामपंथ की ओर झुकाव रखने वाले सैंकड़ों छात्र धरने पर बैठे हुए थे। छात्रों का आरोप है कि राजनीतिक नेता समुदायों के बीच घृणा उत्पन्न कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के सूत्रों ने बताया छात्रों का धरना खत्म होने के बाद रात करीब दस बजे वे दोनों बाहर आए।
दिल्ली के पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में भीषण आग लगने की खबर है। घटनास्थल पर 32 फायर टेंडर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि इस आग में एक की मौत हो चुकी है,जबकि कई लोगों की फंसे होने की आशंका है।